---विज्ञापन---

Delhi Street Murder: ’15 दिन पहले साहिल ने खरीदा था चाकू…’, दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा आरोपी

Delhi Street Murder: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार की रात 16 साल लड़की की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी साहिल को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस उपायुक्त सुमन नलवा ने कहा कि आरोपी साहिल को सोमवार को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था। हमें कोर्ट से […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 30, 2023 12:52
Share :
Delhi Teen Street Murder, Delhi Murder Case, Accused Sahil, Delhi Police, Arvind Kejriwal, postmortem report
Delhi Murder Case

Delhi Street Murder: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार की रात 16 साल लड़की की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी साहिल को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस उपायुक्त सुमन नलवा ने कहा कि आरोपी साहिल को सोमवार को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था। हमें कोर्ट से उसकी 2 दिन की पुलिस रिमांड मिली है। हम उससे हर पहलुओं पर पूछताछ करेंगे और साक्ष्य एकत्रित करेंगे।

इस बीच पूछताछ में एक अहम खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि 20 साल के साहिल ने 15 दिन पहले एक साप्ताहिक बाजार से चाकू से खरीदा था। उसी चाकू से उसने नाबालिग का कत्ल किया है। आरोपी ने हालांकि यह नहीं बताया कि उसने चाकू कहां से खरीदा था। अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि साहिल ने लड़की हत्या जुनून में की है या अचानक उकसावे पर अंजाम दिया।

---विज्ञापन---

मृतका के माता-पिता ने मंगलवार को कहा कि हम चाहते हैं कि साहिल को फांसी की सजा मिले। इससे पहले सोमवार को परिजनों ने कहा था कि उन्होंने साहिल को कभी देखा नहीं था।

दो बसें बदलकर पहुंचा बुलंदशहर, रिठाला में फेंका चाकू

साहिल हत्या के बाद दिल्ली से फरार हो गया था। उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया था। वह दो बसें बदलकर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पहुंचा। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया और दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या करने के बाद साहिल ने बुलंदशहर भागने से पहले रिठाला में अपना हथियार फेंक दिया था।

चाकू से ताबड़तोड़ 16 वार किए, फिर पत्थर से सिर कुचला

साहिल ने रविवार की रात सड़क पर सरेआम नाबालिग लड़की पर चाकू से 16 बार हमले किए। इसके बाद उसके सिर पर पत्थर से हमला कर दिया। साहिल लड़की पर तब तक हमले करता रहा, जब तक उसकी जान नहीं चली गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी। आसपास लोग थे, लेकिन किसी ने लड़की को बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच संबंध थे। रविवार की रात किसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी झगड़े में साहिल ने लड़की की हत्या कर दी। शाहबाद डेयरी पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ेंExcise Policy Scam: आरोप बेहद गंभीर हैं, दिल्ली HC से मनीष सिसोदिया को तगड़ा झटका, जमानत देने से किया इंकार

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: May 30, 2023 12:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें