---विज्ञापन---

Kalka Ji Temple में मिनी स्कर्ट में युवतियों को नहीं मिलेगी एंट्री, मंदिर के बाहर लगा नोटिस

Delhi Shri Kalka Ji Temple Cloth Guidelines: देशभर के मंदिरों में प्रवेश के लिए नियमों का पालन करने के मकसद से अक्सर प्रबंधन की ओर से गाइडलाइन जारी की जाती रही है। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के कालका मंदिर प्रबंधन की ओर से पुरुषों के साथ महिलाओं को भी मर्यादित कपड़ों में आने का […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 19, 2023 08:50
Share :
Shri Kalka Ji Temple Cloth Guidelines
Shri Kalka Ji Temple Cloth Guidelines

Delhi Shri Kalka Ji Temple Cloth Guidelines: देशभर के मंदिरों में प्रवेश के लिए नियमों का पालन करने के मकसद से अक्सर प्रबंधन की ओर से गाइडलाइन जारी की जाती रही है। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली के कालका मंदिर प्रबंधन की ओर से पुरुषों के साथ महिलाओं को भी मर्यादित कपड़ों में आने का अनुरोध किया गया है। इस बाबत मंदिर के बाहर नोटिस भी लगा दिया है।

इसमें कहा गया है कि सभी श्रद्धालु चाहें वह पुरुष हों अथवा महिलाएं, मंदिर में प्रवेश के लिए मर्यादित कपड़े ही पहनकर आएं। इसके तहत महिलाओं के मिनी स्कर्ट और पुरुषों के लिए बरमूडा पहन कर आने पर मंदिर मेंं प्रवेश नहीं मिलेगा।

---विज्ञापन---

ये है पूरा नोटिस

मंदिर प्रबंधन की ओर से लगाए नोटिस में लिखा गया है- ‘सभी महिलाओं एवं पुरुषों से निवेदन है कि मर्यादित वस्त्र पहनकर ही मंदिर में प्रवेश करें। छोटे वस्त्र, हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस आदि ऐसे कपड़े पहनाकर आने पर बाहर से ही दर्शन करके सहयोग करें।’

सात्विक वस्त्र पहनकर ही मंदिर में आएं

यहां पर बता दें कि श्री कालका जी मंदिर प्रबंधक सुधार कमेटी की ओर से जारी नोटिस में यह भी लिखा गया है कि भारतीय संस्कृति का पालन करते हुए सात्विक वस्त्र में ही मंदिर में प्रवेश करें। पश्चिमी सभ्यता से संबंधित कपड़े पहन कर आने पर मंदिर परिसर में प्रवेश कतई नहीं दिया जाएगा।

मंदिर समिति का इस नोटिस के बाबत कहना है कि मंदिर में दर्शन के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान कुछ लोग ऐसे कपड़े पहनकर आते हैं, जो काफी अभद्र और अमर्यादित होते हैं। इसके चलते मंदिर समिति ने लोगों से मर्यादित कपड़े पहनकर ही आने के लिए अनुरोध किया है। वहीं, यह भी कहा गया है कि पश्चिमी सभ्यता के कपड़े पहनकर आने वालों को मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, वे बाहर से ही माता के दर्शन कर सकेंगे।

कालका जी मंदिर के महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत की मानें तो लोग ऐसे कपड़े पहनकर मंदिर आते हैं, जिसका प्रभाव अच्छा नहीं पड़ता है। ऐसे में खासकर महिलाओं और लड़कियों से अपील की गई है तो कि सभ्य और सुसंस्कृत कपड़े पहनकर ही मंदिर में माता के दर्शन के लिए आएं।

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Aug 19, 2023 07:53 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें