Delhi School Student Harassed By Seniors: दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। एक लड़के के प्राइवेट पार्ट में सीनियर स्टूडेंट्स ने डंडा घुसा दिया, जिस वजह से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपी छात्रों ने उसे घटना के बारे में किसी को बताने पर मारने की धमकी भी दी है। परिजनों ने उसकी हालत देखते हुए उसे नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
इस समय वह ICU में है। लड़का नाबालिग है। पुलिस ने उसके पिरजनों के बयान दर्ज करके आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 323, 341, 34, 377, 506 और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। एक आरोपी हिरासत में लिया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित बच्चे की काउंसिलिंग करवाई गई है और क़ानूनी प्रक्रिया भी शुरू की गई है।
यह भी पढ़ें:फॉर्च्यूनर-स्कॉर्पियो ने जिंदा जलाए ACP-गनमैन, जबरदस्त टक्कर के बाद हुआ धमाका और लग गई भीषण आग
उत्तर प्रदेश में सभासद की पत्नी से गैंगरेप
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में सभासद की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ। आरोपियों ने हैवानियत दिखाते हुए महिला के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। ज्यादा खून बहने की वजह से घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामला अंतू थाना इलाके के तहत आने वाले अंतू टाउन एरिया का है।
सभासद गोविंद यादव की पत्नी गत 4 मार्च की रात घर के पीछे लकड़ी लेने गई थी। रास्ते में पड़ोस के रसूखदार दबंगों ने उसे दबोच लिया। उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया। उन्होंने उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा घुसा दिया। दर्द से वह चिल्लाई तो आवाजें सुनकर गोविंद दौड़े आए। उन्हें आता देखकर आरोपी फरार हो गए, लेकिन पत्नी की हालत देखकर गोविंद चौंक गए।
यह भी पढ़ें:पत्नी के 200 से ज्यादा टुकड़े किए, दोस्त से बोला- 5 हजार लो, लाश ठिकाने लगा दो
पुलिस का दावा- जमीन के टुकड़े का विवाद
ASP दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि सभासद गोविंद ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। आरोपियों में एक की पहचान हुई है, जिसका नाम शिवम उर्फ शिवा है। इसके अलावा 4 युवकों पर गोविंद ने पत्नी से गैंगरेप करने का आरोप लगाया है। घटना को पुलिस मारपीट मानकर चल रही है और तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई कर ही है।
गांव के एक व्यक्ति ने अपनी जमीन का टुकड़ा पीड़ित पक्ष को किया था, लेकिन बैनामा करने वाले के भाई द्वारा उस पर निर्माण किया जा रहा था, जिसकी शिकायत बुधवार को मिलने पर दोनों पक्षों का 107/16 में चालान किया गया था। अभी मामला स्पष्ट नहीं है। जांच पड़ताल के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: साइंस स्टूडेंट बना हैवान, बेरहमी की हदें पार! बॉक्स में बंद करके खौलता पानी डाला, तड़प-तड़प कर मरा जानवर