---विज्ञापन---

‘मेरी प्रेमिका से संबंध बनाए, कर्ज नहीं लौटाया’, दिल्ली में ASI अफसर की हत्या में आरोपी क्लर्क का खुलासा

Delhi RK Puram ASI Defense Officer Murder Case: दिल्ली के आरके पुरम में भारतीय सर्वेक्षण विभाग के 42 साल के अधिकारी की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है। आरोपी क्लर्क अनीस ने खुलासा किया है कि अधिकारी महेश कुमार ने उसकी प्रेमिका से यौन संबंध बनाए थे। उसने आरोप लगाया कि महेश कुमार ने […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 20, 2023 14:26
Share :
MP murder case
मध्य प्रदेश में छोटी बहन ने बड़ी बहन की हत्या की।

Delhi RK Puram ASI Defense Officer Murder Case: दिल्ली के आरके पुरम में भारतीय सर्वेक्षण विभाग के 42 साल के अधिकारी की हत्या के मामले में खुलासा हुआ है। आरोपी क्लर्क अनीस ने खुलासा किया है कि अधिकारी महेश कुमार ने उसकी प्रेमिका से यौन संबंध बनाए थे। उसने आरोप लगाया कि महेश कुमार ने उससे 9 लाख रुपये कर्ज भी लिए थे, जिसे वो लौटा नहीं रहे थे।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी अनीस ASI के अधिकारी महेश कुमार के पास क्लर्क के रूप में काम करता था। आरोपी ने महेश कुमार की हत्या के बाद उनके शव को घर के आंगन में दफना दिया था। इस मामले में आरोपी अनीस को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शव को दफनाने के बाद ऊपर से सीमेंट का चबूतरा बना दिया था।

---विज्ञापन---

29 अगस्त को गायब हुए थे ASI के अधिकारी

पुलिस ने बताया कि भारतीय सर्वेक्षण विभाग (ASI) के रक्षा अधिकारी 29 अगस्त को लापता हुए थे। मामले की जानकारी के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थी। पुलिस ने 2 सितंबर को शव बरामद किया। पुलिस हिरासत में आरोपी अनीस ने बताया कि उसने 28 अगस्त को काम से छुट्टी ली थी। उसने वारदात को अंजाम देने के लिए लाजपत नगर और साउथ एक्सटेंशन से पॉलिथीन शीट और फावड़ा खरीदा।

28 अगस्त को ही उसने दोपहर के आसपास महेश कुमार को आरके पुरम सेक्टर 2 वाले घर पर मिलने के लिए बुलाया। आरोपी ने कहा कि उसने महेश के सिर पर भारी वस्तु से वार किया, जिससे महेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद शव को छोड़कर बाइक से वो अपने घर सोनीपत भाग गया।

---विज्ञापन---

पुलिस के मुताबिक, वारदात के अगले दिन यानी 29 अगस्त को अनीस वापस आया और महेश के शव को घर के आंगन में दफना दिया। फिर वहां सीमेंट से चबूतरा बना दिया। मामले की जांच में जुटे अधिकारियों ने बताया कि 2 सितंबर को अधिकारी का शव बरामद कर लिया गया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच जारी है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 20, 2023 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें