नई दिल्ली: देश के दिल दिल्ली में चौंकाने वाली घटना हुई है। यहां मयूर विहार इलाके की मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग जय अम्बे अपार्टमेंट से आज सुबह एक नवजात सड़क पर आ गिरा। मामले की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी। बच्चे को समीप के अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां कुछ देर आईसीयू में मौत से लड़ते हुए नवजात ने दमतोड़ दिया
Delhi | Residents were interrogated. Girl's house was checked and several blood traces were found in the dustbin. Case filed, the girl was sent for medical examination: Delhi Police
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 9, 2023
मयूर विहार पुलिस मामले की जांच करते हुए अपार्टमेंट में एक फ्लैट में पहुंची। उस फ्लैट के अंदर का नजारा देख पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। अंदर डस्टबीन व बॉथरूम में नवाजत के ब्लड के निशान थे। पूछताछ में घर में मौजूद लड़की ने बताया कि वह अविवाहित है और सामाजिक कलंक को देखते हुए उसने बच्चे से छुटकारा पाने के लिए ऐसा किया।
पुलिस के अनुसार लड़की 20 साल की है। मामले की छानबीन की जा रही है। लड़की का भी मेडिकल करवाया जा रहा है। घटनास्थल और उसके आसपास से साक्ष्यों को एकत्रित किया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक नवजात के सिर में गंभीर चोट आने के चलते वो पहले तो कोमा में चला गया, उसके बाद उसकी मौत हो गई।