TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में रातभर बारिश के बाद येलो अलर्ट, चलीं तेज हवाएं, आगे कैसा रहेगा मौसम? IMD का अपडेट

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश और हवाओं से मौसम हुआ सुहाना। IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं कुछ जगहों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी भी दी है। जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल।

Delhi-NCR Weather
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बीती रात यानी गुरुवार से ही बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह भी बारिश की बौछारों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। ऐसे में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार और शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों में गर्मी से राहत रहेगी क्योंकि तेज हवाओं और बारिश से मौसम का मिजाज कुछ नरम रहेगा। आइए जान लेते हैं कि आने वाले दिनों में कैसा रहने वाला है मौसम।

गुरुवार से ही मौसम का बदला मिजाज

बीते दिन गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई थी। रात होते-होते बारिश शुरू हो गई जिससे अचानक से मौसम ने करवट ली और ठंडक हो गई। आईएमडी ने बताया कि गुरुवार सुबह 8.30 बजे आर्द्रता 59 प्रतिशत दर्ज की गई, जो शाम 5.30 बजे घटकर 43 प्रतिशत हो गई। आधी रात को हवा 70 से 90 किलोमीटर की रफ्तार से चली जिससे कई जगह पर पेड़ भी गिर गए। हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। यह भी पढ़ें: LPG सिलेंडर के दाम आज इतने रुपये गिरे, जानें दिल्ली से चेन्नई तक नए रेट क्या?

बीते दिन कितना रहा तापमान

गुरुवार को दिल्ली के सफदरजंग प्राथमिक केंद्र पर अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब एक डिग्री कम था, और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था। वहीं अगले कुछ दिनों में गरज के साथ बारिश और बारिश के साथ पारा 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है।

अन्य क्षेत्रों में तूफान की चेतावनी

आईएमडी ने गुरुवार रात कहा कि अगले दो से तीन घंटों में उत्तर, पूर्व और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ तेज तूफान और भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में बिजली, तेज हवाओं और ओलावृष्टि/वर्षा के साथ तेज तूफान की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, ओडिशा में अगले दो घंटों में कंधमाल, कालाहांडी और रायगढ़ में मध्यम से भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि हवा की गति 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग ने ओडिशा के तीन जिलों में टहनियां टूटने के कारण झोपड़ियों, खड़ी फसलों और पेड़ों को संभावित नुकसान तथा बिजली और संचार लाइनों में व्यवधान की चेतावनी दी है। लोगों को पक्के घरों में शरण लेने, पेड़ों के नीचे शरण लेने से बचने और बिजली के खंभों और बिजली के तारों से दूर रहने की सलाह दी गई है। खराब मौसम के पूर्वानुमान के कारण किसानों को अपना काम स्थगित करने को कहा गया है।

दिल्ली की सड़कें बनी तालाब

कुछ ही घंटों की बारिश से दिल्ली की सड़कें पानी से भर गई है। जगह-जगह जलभराव देखने को मिला। द्वारका के अंडरपास में पानी भर गया है जिससे यातायात प्रभावी हो रहा है। आते-जाते लोगों को पानी में गाड़ी चलाना मुश्किल हो रहा है। यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में मानसून पर ताजा अपडेट, जानें स्काईमेट की भविष्यवाणी, कब तक सुकून?


Topics:

---विज्ञापन---