---विज्ञापन---

Delhi-NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर की हवा में सांस लेना मुश्किल, कई इलाकों में AQI का लेवल 400 से अधिक दर्ज

Delhi-NCR Air Quality remains severe: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक पूर्वी हवाओं के प्रभावी रहने का अनुमान लगाया है। साथ ही कहा कि महत्वपूर्ण राहत केवल 21 नवंबर से मिलने की उम्मीद है।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 18, 2023 09:03
Share :
Delhi-NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर की हवा में सांस लेना मुश्किल, कई इलाकों में AQI का लेवल 400 से अधिक दर्ज

Delhi-NCR Air Quality: दिल्ली एनसीआर की हवा कई दिनों से गंभीर बनी हुई है। शुक्रवार को AQI 400 के पार दर्ज किया गया था। इसके साथ ही शनिवार को भी AQI का लेवल 400 के पार रहा। हालांकि, सुबह-सुबह दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर ज्यादा देखने को मिलता है। मौसम की अनुकूल स्थिति के कारण शाम को प्रदूषण का स्तर कम होना शुरू हो जाता है। बता दें कि शुक्रवार की सुबह राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘गंभीर’ श्रेणी में रही। शुक्रवार को आनंद विहार, आरके पुरम, आईजीआई हवाई अड्डे और द्वारका जैसी जगहों पर सुबह 5 बजे AQI का आंकड़ा 400 के पार पहुंच गया था। वहीं, नोएडा सेक्टर-125 का AQI 352 था, जबकि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III का AQI 314 दर्ज किया गया।

शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में AQI का लेवल

दिल्ली- 398
पूसा रोड- 398
मथुरा रोड- 399
दिल्ली विश्वविद्यालय- 438
एयरपोर्ट- 459
नोएडा- 349
IIT दिल्ली- 407
गुरुग्राम- 430
धीरपुर- 407
लोधी रोड- 372

---विज्ञापन---

शुक्रवार शाम को रही सबसे अधिक विजिबिलिटी 

आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 7 बजे सफदरजंग में विजिबिलिटी लगभग 300 मीटर और पालम में लगभग 500 मीटर थी, लेकिन दिन के दौरान एक महत्वपूर्ण सुधार देखा गया। जब हवा की दिशा बदल गई। दोपहर 12 बजे तक विजिबिलिटी में सुधार होते-होते शाम 4 बजे तक विजिबिलिटी लगभग 3,000 मीटर तक सुधर गई थी, जो कि पिछले हफ्ते हुई बारिश के बाद से सबसे अधिक विजिबिलिटी दर्ज की गई। लेकिन इन स्थितियों से हवा की गुणवत्ता में बहुत अधिक सुधार होने की संभावना नहीं है क्योंकि मंगलवार तक हवाएं कमजोर रहने की उम्मीद है। शांत स्थितियां प्रदूषण के फैलाव को सीमित करती हैं, जो ठंड के मौसम में अधिक तेजी से जमा होता है और लंबे समय तक बना रहता है।

21 नवंबर के बाद प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद

बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक पूर्वी हवाओं के प्रभावी रहने का अनुमान लगाया है। साथ ही कहा कि महत्वपूर्ण राहत केवल 21 नवंबर से मिलने की उम्मीद है। जब 15 किमी/घंटा तक की तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के शाम 4 बजे के बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को AQI 405, गुरुवार की शाम 4 बजे की रीडिंग 419 (गंभीर) से मामूली सुधार था। रात 9 बजे तक यह सुधरकर 379 (बहुत खराब) हो गया।आईएमडी ने कहा कि अगले हफ्ते हवा की गति में संभावित सुधार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण होगा। आईएमडी साइंटिस्ट श्रीवास्तव ने कहा कि 19 नवंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर को प्रभावित करना शुरू कर देगा, 21 और 22 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलने की उम्मीद है।

HISTORY

Edited By

khursheed

First published on: Nov 18, 2023 09:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें