---विज्ञापन---

Delhi Metro में इस बार औरतें उतरीं जलालत पर, हाथापाई के बीच दोनों ने क्या-क्या कहा; देखें Video

Fight In Delhi Metro, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की जनता और रोज आसपास के राज्यों हरियाणा-यूपी से आने वाले हजारों लोगों की दिनचर्या का सुखमय बनाने के लिए दौड़ रही दिल्ली मेट्रो न सिर्फ दुख, बल्कि उपहास का भी पर्याय बनती जा रही है। शायद ही कोई दिन होगा, जब किसी न किसी बेहूदगी […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 16, 2023 17:20
Share :

Fight In Delhi Metro, नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की जनता और रोज आसपास के राज्यों हरियाणा-यूपी से आने वाले हजारों लोगों की दिनचर्या का सुखमय बनाने के लिए दौड़ रही दिल्ली मेट्रो न सिर्फ दुख, बल्कि उपहास का भी पर्याय बनती जा रही है। शायद ही कोई दिन होगा, जब किसी न किसी बेहूदगी की वजह से दिल्ली मेट्रो सुर्खियों में न रहती हो। हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) बार-बार लोगों से एक-दूसरे की सुविधा का ध्यान रखने के लिए, अभ्रदता नहीं करने के लिए अपील करता आ रहा है, लेकिन बावजूद इसके यह गलत कामों का अड्डा बन चुकी है। इसी बीच बुधवार को एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मेट्रो के एक कम्पार्टमेंट को जंग-ए-मैदान बने देखा जा सकता है।

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर घर का क्लेश नामक हैंडलर पर शेयर हुआ एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाओं के बीच तू-तू मैं-मैं हो रही है। बात बहस तक ही सीमित नहीं रहती, बल्कि देखते ही देखते धक्का-मुक्की तक भी नौबत आ जाती है। पहले दोनों औरतें एक दूसरे को थक्का देती हैं और इसके बाद इनमें से एक महिला घूंसा मारने की धमकी दे पीछे हट जाने को कह डालती है। वह दूसरी महिला से पूछती है तो दूसरी उससे पूछती है, ‘मेट्रो तेरे बाप की है क्या?’। काफी हंगामे के बाद वीडियो में विवाद कर रही (मारने की धमकी देने वाली) महिला और एक अन्य सीट पर बैठ जाती हैं।

<

>

जहां तक विवाद की वजह है, उन महिलाओं के बीच सीट को लेकर यह नौबत आई थी। खासी बहस और धक्का-मुक्की के साथ एक महिला शिकायत करने की बात भी कह बैठती है। इसी बीच ट्रेन में मौजूद किसी शख्स ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दूसरी ओर यहां इस मामले में ध्यान देने वाली बात यह भी है कि मेट्रो में अक्सर ऐसे उल्टे-सीधे घटनाक्रम सामने आते ही रहते हैं। लड़की के सामने बैठक हस्तमैथुन तक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Aug 16, 2023 05:20 PM
संबंधित खबरें