Delhi Metro Accident Eye Witness Told Horrible Story: मां मुझे लेने के लिए उतरी थी, अचानक दरवाजा बंद हो गया। मां की साड़ी फंस गई थी। वह उसे खींच कर निकालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन साड़ी फटी भी नहीं। अचानक मेट्रो चल पड़ी और मां उसके साथ घिसटती चली गई। मां का सिर जोर से प्लेटफार्म पर लगा। वह मेरी तरफ देख रही थी। मैं चिल्लाता रहा, प्लेटफार्म पर दौड़ता रहा। मां को बचाने के लिए पटरी पर भी कूदा, लेकिन मैं उसे बचा नहीं पाया। लोगों ने मुझे पटरी से ऊपर खींच लिया, लेकिन मां के लिए मैं कुछ नहीं कर पाया, देखते ही देखते मां की आंखें बंद हो गईं और वह हमें छोड़कर चली गई। 10 साल के बच्चे ने मां के साथ हुए दिल दहला देने वाले हादसे और उस खौफनाक मंजर की कहानी सुनाई तो मौके पर मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गईं।