TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

दिल्ली के ज्योति नगर में कपल ने क्यों दे दी जान? शुरुआती जांच के बाद क्या बोली पुलिस?

Husband and Wife Suicide in Delhi: दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आपसी झगड़े के बाद पति और पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Husband and Wife Suicide in Delhi: राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। एक शादीशुदा दंपत्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी की वजह आपसी लड़ाई बताई जा रही है। जहां पत्नी ने बिजली के खंभे से लटक कर फांसी लगा ली, तो वहीं पति ने घर में ही आत्महत्या कर ली। दोनों पति-पत्नी की मौत हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बिजली के खंभे से लगाई फांसी

यह मामला दिल्ली के ज्योति नगर का है। लोनी गोल चक्कर के पास महिला की लटकती लाश देखकर कई लोगों के होश उड़ गए। यह लाश एक महिला की थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। महिला की पहचान शिवानी के रूप में हुई। इसी बीच पुलिस को पता चला कि शिवानी के पति विजय प्रताप चौहान ने भी आत्महत्या कर ली है। यह भी पढ़ें- मेरठ-सोनीपत से आगरा जाना होगा आसान, यमुना एक्सप्रेसवे-KMP एक्सप्रेसवे होगा मर्ज

शिवानी ने की आत्महत्या

दरअसल लोनी गोल चक्कर के पास खाली पड़ी जमीन में एक बिजली का खंभा था। शिवानी ने अपनी ऊनी चुन्नी से इसी खंभे पर फांसी लगाई थी। शिवानी के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शिवानी ने आत्महत्या की है।

पति ने भी लगाई फांसी

शिवानी की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। शिवानी की जेब में एक फोन मिला। जब पुलिस ने यह फोन चालू किया तो इस पर ढेर सारे फोन कॉल आने लगे। तब शिवानी के घर का पता चला। जब पुलिस शिवानी के जवाहर नगर स्थित घर पहुंची विजय प्रताप भी फांसी के फंदे से झूलता मिला।

FSL की टीम कर रही जांच

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि शुक्रवार को दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद शिवानी घर छोड़कर चली गई और उसने फांसी लगा ली। FSL की टीम मामले की जांच कर रही है। पहली नजर में मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है। यह भी पढ़ें- किसी विवादित ढांचे को मस्जिद कहना सही नहीं… CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान


Topics:

---विज्ञापन---