देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सभी स्वास्थ्य संस्थानों को जीनोम अनुक्रमण के लिए सभी सकारात्मक कोविड-19 नमूने लोक नायक अस्पताल भेजने के लिए कहा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शहर में 23 नए कोविड मामले सामने आए हैं, उन्होंने कहा कि सरकार यह पुष्टि कर रही है कि क्या मरीज शहर के निवासी हैं या उनका यात्रा इतिहास है।
दिल्ली सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और टीकों की उपलब्धता के मामले में तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए। वेंटिलेटर, बीआई-पीएपी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीएसए जैसे सभी उपकरण चालू हालत में होने चाहिए।”
Delhi govt issues advisory on Covid, asks hospitals to prepare for availability of beds, oxygen, medicines, vaccine.
---विज्ञापन---Delhi govt’s Covid advisory: Health institutions asked to send all positive samples for genome sequencing to Lok Nayak Hospital. pic.twitter.com/l1LbaEjxHy
— Press Trust of India (@PTI_News) May 23, 2025