---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 23 नए केस आए सामने, सरकार ने जारी की अस्पतालों को एडवाइजरी

राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक 23 केस सामने आ चुके हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की है और बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और टीकों की उपलब्धता के मामले में तैयारी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: May 23, 2025 21:51

देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों को बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सभी स्वास्थ्य संस्थानों को जीनोम अनुक्रमण के लिए सभी सकारात्मक कोविड-19 नमूने लोक नायक अस्पताल भेजने के लिए कहा गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शहर में 23 नए कोविड मामले सामने आए हैं, उन्होंने कहा कि सरकार यह पुष्टि कर रही है कि क्या मरीज शहर के निवासी हैं या उनका यात्रा इतिहास है।

---विज्ञापन---

दिल्ली सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य दवाओं और टीकों की उपलब्धता के मामले में तैयारी सुनिश्चित करनी चाहिए। वेंटिलेटर, बीआई-पीएपी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और पीएसए जैसे सभी उपकरण चालू हालत में होने चाहिए।”

 

First published on: May 23, 2025 08:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.