---विज्ञापन---

Delhi Girl Murder Case: ‘जैसे मेरी बेटी को मारा, वैसे ही साहिल को सजा मिले…’, नाबालिग बेटी के पिता ने मांगा इंसाफ

Delhi Girl Murder Case: दिल्ली में 16 साल की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी साहिल (20) साल को पकड़ लिया गया है। बेटी की निर्मम हत्या से मां-बाप सन्न हैं। पिता मजदूरी करते हैं। उन्होंने ने कहा कि मेरी बेटी की हालत बहुत बुरी थी। मुझे साहिल के बारे में कुछ नहीं […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 29, 2023 17:25
Share :
Delhi Girl Murder Case, Sahil, Delhi Police
Delhi Murder Case

Delhi Girl Murder Case: दिल्ली में 16 साल की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी साहिल (20) साल को पकड़ लिया गया है। बेटी की निर्मम हत्या से मां-बाप सन्न हैं। पिता मजदूरी करते हैं। उन्होंने ने कहा कि मेरी बेटी की हालत बहुत बुरी थी। मुझे साहिल के बारे में कुछ नहीं पता था। उन दोनों के बीच क्या था? कल पूछताछ में मुझे पता चला। मेरी बेटी का स्वभाव अच्छा था। मेरी मांग है कि जैसे उसने मेरी बेटी को मारा है, वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले। ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके।

---विज्ञापन---

मैंने अभी तक बेटी को नहीं देखा

वहीं, मां का कहना है कि मेरे घर पर एक लड़की बताने आई थी। मुझे उसकी बात झूठ लगी थी। मैंने बाहर निकल कर देखा तो वहां लोगों की भीड़ थी। तब तक वहां पुलिस आ गई और मुझे वापस ले गई। बाद में मैंने अपने पति को बताया। मैंने अभी तक बेटी को नहीं देखा है।

कोई इतना निर्दयी कैसे हो सकता है: महिला आयोग

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि कोई अशिक्षित व्यक्ति भी इतना निर्दयी नहीं हो सकता कि किसी की इतनी निर्मम हत्या कर दे। समाज के सोच में बहुत कमी आ रही है उसपर काम करने की जरूरत है। वे जैसे सामाजिक माहौल में पला वैसी ही उसकी सोच बनी। आजकल के समाज की स्थिति सोचने वाली है परिवारों को सोचना चाहिए कि अपने लड़को को कैसे पालें कि वे किसी की हत्या न करें।

दिलाएंगे से सख्त से सख्त सजा

स्पेशल CP दीपेंद्र पाठक ने बताया कि हमें सूचना मिली कि किसी बच्ची की हत्या की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की पहचान कर मौके के पास मौजूद CCTV फूटेज चेक किया। अभी थोड़ी देर पहले हमने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ़्तार किया है और उसे यहां लेकर आ रहे हैं। मामले में हम सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर कोर्ट में पेश कर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते थे और कुछ झगड़ा हुआ। आरोपी (साहिल) के मन में इस बात को लेकर रंजिश थी जिस कारण उसने इस तरह का जघन्य अपराध किया।

यूपी के बुलंदशहर से पकड़ा गया आरोपी

आरोपी साहिल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से पकड़ा गया है। पुलिस ने सोमवार दोपहर 3 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया। साहिल दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में साक्षी को चाकू और पत्थर से मारकर फरार हो गया था। इस वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है।

आरोपी साहिल ने लड़की के घर के बाहर ही वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने लड़की पर चाकू और पत्थर से करीब 40 वार किए। पुलिस ने बताया कि साक्षी E-36 जेजे कॉलोनी के रहने वाले जनकराज की बेटी थी। नाबालिग उसी इलाके में रहने वाले साहिल पुत्र सरफराज से रिलेशनशिप में थी। रविवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी को लेकर आरोपी साहिल ने साक्षी की बेरहमी से हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: Yasin Malik Death Penalty: लादेन जैसा यासीन मलिक, दिल्ली HC में SG तुषार ने रखी दलील, पेशी का वारंट जारी

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: May 29, 2023 05:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें