Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

दिल्ली बजट में मुफ्त बस सेवा पर हो सकता है बड़ा ऐलान, घाटे के बावजूद सरकार देगी खास सौगात!

दिल्ली सरकार आज विधानसभा में बजट पेश करेगी। यह बजट 80 हजार करोड़ का होगा। बीते दिन DTC पर CAG रिपोर्ट आने के बाद से मुफ्त बस सेवा पर संश्य बना हुआ है। मगर आज के बजट में इसे लेकर कोई बड़ा ऐलान हो सकता है।

राजधानी दिल्ली के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। 27 साल बाद दिल्ली में वापसी करने वाली भाजपा सरकार आज अपना पहला बजट पेश करेगी। इस बजट से सभी वर्गों को काफी उम्मीदें हैं। हालांकि बजट से एक दिन पहले सामने आई CAG रिपोर्ट ने दिल्ली वालों के होश उड़ा दिए हैं। CAG रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में चलने वाली बसों (DTC) को पिछले 7 साल में 5000 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। दिल्ली में पिछले कई सालों से मुफ्त बस सेवा चालू थी। ऐसे में DTC के घाटे की रिपोर्ट ने सभी को हैरान कर दिया है। दिल्ली वालों के मन में बस एक ही सवाल है कि दिल्ली सरकार इस घाटे को कैसे पूरा करेगी? क्या अब दिल्ली में फ्री बस सर्विस बंद कर दी जाएगी? यह भी पढ़ें- महिला समृद्धि योजना पर दिल्ली बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान, पैसों का होगा आवंटन?

CAG रिपोर्ट में क्या खुलासा?

बता दें कि बीते दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में CAG की रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इस रिपोर्ट के अनुसार 2015-16 से 2021-22 के बीच में DTC को 5000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। 2015-16 में DTC का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 914.72 करोड़ था, जो 2021-22 में घटकर 558.78 करोड़ रुपए हो गया। वहीं 2015-16 में DTC का कुल खर्च 5708.95 करोड़ था, जो 2021-22 में बढ़कर 11489.72 करोड़ हो गया।

क्या जारी रहेगी फ्री बस सेवा?

आज दिल्ली सरकार का बजट पेश होना है। ऐसे में कई लोगों को डर है कि घाटे के बाद कहीं सरकार फ्री बस सर्विस पर ताला तो नहीं लगा देगी? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा नहीं होगा। चुनाव के दौरान और जीत के बाद भी दिल्ली सरकार ने पुरानी योजनाओं को जारी रखने का ऐलान किया था।

परिवहन मंत्री ने की थी घोषणा

18 मार्च 2025 को दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज कुमार ने भी सार्वजनिक तौर पर मुफ्त बस सेवा जारी रखने की बात कही थी। उनका कहना था कि मुफ्त बस सेवा जारी रहेगी। हालांकि पुरानी बसों को चरणबद्ध तरीके से हटाकर नई इलेक्ट्रिक बसें लाई जाएंगी। आगामी 1 अप्रैल से इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी।

बजट में हो सकता है ऐलान

खबरों की मानें तो दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाला बजट 80 हजार करोड़ का होगा। ऐसे में बजट के दौरान दिल्ली सरकार मुफ्त बस सेवा को जारी रखने का ऐलान कर सकती है। साथ ही इस बस सेवा के लिए बजट की भी घोषणा होने की उम्मीद की जा रही है। यह भी पढ़ें- ट्रैफिक चालान के बढ़ चुके हैं रेट, हेलमेट न पहनने और ओवर स्पीडिंग करने पर कितना करना होगा भुगतान


Topics:

---विज्ञापन---