Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

राजधानी में मानवता शर्मसार! बेटे की चाहत में जन्म लेते ही 2 बच्चियों की ले ली जान

Delhi Family Killed 2 Newborn Girls For A Son: दिल्ली के एक परिवार ने मानवता को शर्मसार करते हुए जन्म लेते ही 2 बच्चियों को जान से मार दिया। पूरे परिवार को बेटे की चाहत थी, बेटियों के जन्म से सभी नाखुश थे।

Delhi Family Killed 2 Newborn Girls For A Son: देश की राजधानी दिल्ली से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने बेटे की चाहत में जन्म लेते ही 2 बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया। परिवार ने दोनों नवजात बच्चियों को जान से मारकर उन्हें जमीन में दफन कर दिया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और आरोपी परिवार के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस आरोपी परिवार की तलाश में जुटी हुई है।

2022 में हुई थी शादी 

जानकारी के अनुसार, मृतक बच्चियों की मां ने ही अपने पति और उसके परिवार वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित महिला हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साल 2022 में उसकी शादी बाहरी दिल्ली के पूठ कलां में रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी। महिला ने बताया कि शादी के बाद से उसके पति और ससुराल वालों की तरफ से बार-बार लगातार दहेज की मांग कर रहे थे।

जेंडर चेक करवाने का प्रेसर 

इसी बीच महिला गर्भवती हो गई। महिला ने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी उसे पति और ससुराल वालों की तरफ से जेंडर चेक करवाने के लिए परेशान किया जा रहा है। लेकिन महिला ने ऐसा करने से साफ मना कर दिया। हाल ही में महिला ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया। बेटियों के जन्म से परिवार नाखुश था, परिवार को बेटे की चाहत थी। महिला ने बताया कि प्रसव के बाद परिवार के लोग बच्चियों को अपने साथ ले गए और कहा कि वह बच्चियों का ध्यान रखने के लिए ले जा रहे हैं। प्रसव से निकलने के बाद जब महिला ने पति से बच्चियों के बारे में पूछा, इस पर पति पहले तो बहाने बनाने लगा, फिर बताया कि बच्चियों की बीमारी से मौत हो गई। यह भी पढ़ें: ‘4 बार का CM रहा हूं… भूलने में कुछ दिन तो लगेंगे’, नेशनल सेमिनार में बोले केंद्रीय मंत्री शिवराज

बच्चियों को मारकर दफन कर दिया

पति की इस बात पर महिला और उसके मायके वालों को शक हुआ। उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस को की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें पता चला कि परिवार ने दोनों नवजात बच्चियों को मारकर उन्हें दफना दिया है। पुलिस ने बच्चियों के शव को निकाल कर टेस्ट के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से आरोपी परिवार फरार है, वहीं पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।


Topics:

---विज्ञापन---