TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Rekha Gupta के CM बनते दिल्ली में ‘आतिशी’ पारी खत्म, Ex CM को अब क्या – क्या मिलेगा?

Delhi Ex CM Atishi Marlena Salary: रेखा गुप्ता दिल्ली की नई सीएम बन गई हैं। उनसे पहले आतिशी मार्लेना इस पद पर थीं। अब ये जान लेते हैं एक्स सीएम आतिशी को अब कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी और सैलरी कितनी होगी। क्या आप इस बारे में जानते हैं अगर नहीं तो अब जान लीजिए।

Delhi Ex CM Atishi Marlena Salary
Delhi Ex CM Atishi Marlena Salary: दिल्ली को रेखा गुप्ता के रूप में नई सीएम मिल गई है। 20 फरवरी 2025 की दोपहर को दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें मुख्यमंत्री ने शपथ ली। अब देश की राजधानी से आतिशी पारी खत्म हो गई है, लेकिन अब उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री की उपाधि मिल गई है जो हमेशा उनके साथ रहने वाली है। अब ये जान लेते हैं कि बतौर एक्स सीएम उन्हें अब कितनी सैलरी मिलेगी और क्या-क्या सरकारी सुविधाएं मिलेंगी?

बतौर पूर्व सीएम मिलेगी क्या सुविधाएं

दिल्ली की एक्स सीएम आतिशी मार्लेना को बतौर पूर्व सीएम कितनी सैलरी मिलेगी और इसके अलावा क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी ये भी जान लेते हैं। जानकारी के लिए बता दें एक्स सीएम को 15 हजार रुपये पेंशन मिलती है। वहीं एक्स सीएम को अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं जिनमें सरकारी आवास, गाड़ी, सरकारी ड्राइवर, टेलीफोन और इंटरनेट भत्ता के अलावा यात्रा भत्ता भी मिलता है। यह भी पढ़ें: Delhi BJP के वो 6 चेहरे कौन? जो CM रेखा गुप्ता के साथ लेंगे शपथ, LG को लिखी चिट्ठी में जिक्र

बतौर विधायक मिलेगा क्या लाभ

जानकारी के लिए बता दें कि एक्स सीएम आतिशी ने कालकाजी से जीत हासिल की और विधायक चुनी गईं। ऐसे में अब उन्हें बतौर विधायक वेतन भत्ता मिलेगा। जान लें कि दिल्ली में विधायक की सैलरी 30,000 रुपये है, और अन्य सभी भत्तों को मिलाकर कुल 90,000 रुपये महीने मिलते रहेंगे। आतिशी को सरकारी आवास, यात्रा भत्ता, टेलीफोन और इंटरनेट खर्च के अलावा और कई अन्य सुविधाएं मिलेंगी। यह भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रही कार भयंकर हादसे की शिकार, फिरोजाबाद में 3 श्रद्धालुओं की मौत


Topics:

---विज्ञापन---