TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

इधर AAP की हुई हार उधर कुमार विश्वास ने शेयर किया पुराना वीडियो; जोरदार तंज

Delhi Election Result Kumar Vishwas : पूर्व आप नेता और कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी की हार के बीच एक वीडियो शेयर कर किया है। इस वीडियो को अरविंद केजरीवाल पर तंज माना जा रहा है।

Delhi Election Result Kumar Vishwas : दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। दस साल से सत्ता में मौजूद आम आदमी पार्टी चुनाव हारती दिखाई दे रही है। पार्टी ही नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी के तमाम बड़े नेता चुनाव हार गए हैं। खुद आप संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव गए, मनीष सिसोसिया भी चुनाव हार गए। अभी और नतीजे आने वाले हैं। इसी बीच पूर्व आप नेता और कवि कुमार विश्वास ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कुमार विश्वास कह रहे हैं कि सिद्धियों के मद में खुद को इतना शक्तिशाली ना समझो कि जिन्होंने हमें सिद्धियां दी हैं उन्हीं को आप आंखें दिखाने लगो। याद रखियेगा, प्रत्येक सफलता के पीछे कृष्ण जैसे असंख्य लोग हैं, जिनकी चुपचाप और अदृश्य शुभकामनाओं के कारण आप इस विजय रथ पर सवार हुए हैं।

कुमार विश्वास ने कसा जोरदार तंज!

कुमार विश्वास ने आगे कहा, "कभी आपको ये लगने लगे कि आपको ये एतिहासिक उपलब्धि खुद की बुद्धि और शक्ति के कारण पाई है तो उन लोगों के बारे में सोचिए, जिनके सहयोग से आपकी यात्रा इतनी आसान नहीं होती।" वीडियो शेयर करके कुमार विश्वास ने लिखा है कि अहंकार ईश्वर का भोजन है। हालांकि कुमार विश्वास ने वीडियो में किसी राजनीतिक व्यक्ति का जिक्र नहीं किया है लेकिन आप की हार के बीच वीडियो शेयर करने बाद लोग इसे अरविंद केजरीवाल पर तंज मान रहे हैं।

यहां देखें वीडियो 


Topics:

---विज्ञापन---