Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Delhi में DTC बस ने कांस्टेबल समेत 2 को कुचला, गश्त पर तैनात था पुलिसवाला

Delhi DTC Bus Accident: दिल्ली में तिब्बती मार्केट के पास सोमवार रात एक अनियंत्रित बस ने 2 लोगों को कुचल दिया। हादसे के शिकार दोनों लोगों की मौत हो गई दिल्ली पुलिस ने इस हादसे की जानकारी दी है।

Delhi DTC Bus Accident: दिल्ली में सोमवार रात को एक अनियंत्रित बस ने 2 लोगों को कुचल दिया। घटना में एक पुलिस कांस्टेबल और एक नागरिक शामिल था। हादसे के शिकार दोनों लोगों की मौत हो गई हैं। अभी तक नागरिक की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक, जिस समय घटना हुई उस समय विक्टर नाम का ये पुलिस कांस्टेबल सिविल लाइन्स थाने में गश्त की ड्यूटी पर था।

10 बजे के बाद हुआ हादसा

ये घटना दिल्ली में तिब्बती मार्केट के पास हुई। जो कल रात 10:15 से 10:30 बजे के बीच का बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि बस एक बिलबोर्ड से टकरा गई, जिसके बाद पोल सड़क पर गिर गया। इसके बाद बस ने दो लोगों को टक्कर मार दी। घटना के समय बस में कोई यात्री नहीं था। बस चालक विनोद कुमार (57) को हिरासत में ले लिया गया है। विनोद कुमार 2010 से डीटीसी में बस चला रहा है। घटना के समय वह रूट 261 पर बस चला रहा था। ये बस सराय काले खां आईएसबीटी से नंद नगरी तक जाती है। यह ये भी पढ़ें: Delhi: महज 70000 रुपये के लिए हुआ डबल मर्डर, शाहदरा केस में पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

कांस्टेबल की मौत

सिविल लाइंस में जून 2023 से पुलिस कांस्टेबल विक्टर तैनात है। इस घटना में उनके चेहरे, सिर और गर्दन पर कई गंभीर चोटें आईं। जिसे बाद उन्हें परमानंद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने विक्टर को मृत घोषित कर दिया। बस ने जब विक्टर को टक्कर मारी तो विक्टर उस वक्त बाइक पर सवार थे। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ये भी पढ़ें: गरीबों के बच्चों का विदेश में पढ़ने का सपना होगा पूरा, दिल्ली के 30 बच्चे फ्रेंच पढ़ने पहुंचे पेरिस


Topics:

---विज्ञापन---