Delhi Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है। अब सिर्फ दो चरण बाकी हैं, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। दिल्ली की सात सीटों पर छठवें चरण में 25 मई को मतदान होगा, लेकिन चुनाव आयोग के लिए राजधानी का वोट प्रतिशत बढ़ाना चुनौती बना हुआ है। पिछले चुनाव 2019 में दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर सिर्फ 6 वोट पड़े थे। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
दिल्ली में इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी के बीच मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने के लिए चुनाव आयोग की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इन सबके बीच नई दिल्ली के कैंट इलाके में कम मतदान EC के लिए सिरदर्द बना हुआ है। 2019 के चुनाव में नई दिल्ली क्षेत्र के 67 मतदान केंद्रों पर सिर्फ 32.41 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
यह भी पढ़ें : बचे दो चरणों में भाजपा कैसे करेगी 400 पार? केंद्रीय मंत्री ने बताया पूरा प्लानसात बूथों पर 10% से भी कम मतदान
पिछले लोकसभा चुनाव में दिल्ली कैंट के सात पोलिंग बूथों पर 10 प्रतिशत से भी कम मतदान हुआ। बरार स्क्वायर पोलिंग बूथ पर 1333 मतदाता पंजीकृत थे, लेकिन सिर्फ 6 वोटरों ने ही अपने मत का इस्तेमाल किया था। दूसरे नंबर पर गोपीनाथ बाजार पोलिंग बूथ नंबर 67 है, जहां सिर्फ 11 वोट पड़े थे। गोपीनाथ बाजार पोलिंग बूथ नंबर 47 पर सिर्फ 21 लोगों ने वोट डाला था।
यह भी पढ़ें : दिल्ली की सातों सीटों का कुछ ऐसा है समीकरण; देखिए क्या कहता है वरिष्ठ पत्रकार का Analysis?इस बार वोटिंग प्रतिशत में सुधार की उम्मीद
चुनाव आयोग को उम्मीद है कि इस बार वोटिंग प्रतिशत में सुधार होगा। दिल्ली कैंट इलाके में 90 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही लोगों के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि वे शनिवार को अपने मत का प्रयोग जरूर करें।
इन 7 मतदान केंद्रों पर 10% से भी कम मतदान