---विज्ञापन---

‘चेहरे पर मुक्का मारा, लात मारी’, क्लास में खिड़की से बाहर देखने पर छात्र को 4 टीचरों ने मिलकर पीटा

Delhi Boy Assault Teachers Brutally Beat-up 10th Class Student: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में 10वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना में छात्र के चेहरे, कमर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं। पीड़ित छात्र की मां की ओर से पुलिस से शिकायत […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Sep 24, 2023 13:49
Share :
Delhi Boy Assault Four teachers together brutally beat up 10th class student

Delhi Boy Assault Teachers Brutally Beat-up 10th Class Student: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के यमुना विहार इलाके में 10वीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना में छात्र के चेहरे, कमर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं हैं। पीड़ित छात्र की मां की ओर से पुलिस से शिकायत की गई है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी चारों टीचरों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि यमुना विहार इलाके में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 साल के एक छात्र की चार टीचरों ने पिटाई कर दी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा पुलिस स्टेशन में चारों शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। भजनपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि पीड़ित छात्र की मां, कविता ने कहा कि उनका बेटा 15 सितंबर को स्कूल गया।

---विज्ञापन---

घर लौटने के बाद मेरे बेटे ने बताया कि वो क्लास में पढ़ाई के दौरान खिड़की से बाहर देख रहा था। इसी दौरान क्लास टीचर ने पहले उसे डांटा। इसके बाद छात्र ने माफी भी मांगी, लेकिन क्लास टीचर ने तीन अन्य टीचरों को बुलाया और चारों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी।

पीड़ित छात्र ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में दी ये जानकारी

घटना के बारे में न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए 16 साल के छात्र ने कहा कि मैं खिड़की से बाहर देख रहा था। इस दौरान सर आए और मुझे थप्पड़ मारा। जब मैंने कहा कि दर्द होता है, तो उन्होंने मुझे तीन बार और थप्पड़ मारा। इसके बाद वे चले गए। चार-पांच मिनट बाद वे फिर आए, मैंने माफी मांगी, लेकिन उन्होंने फिर मेरी पिटाई की और मुझे क्लास से बाहर निकाल दिया।

---विज्ञापन---

छात्र ने बताया कि क्लास से बाहर निकाले जाने के बाद मुझे NCC रूम में ले गए और तीन अन्य टीचरों के साथ मिलकर मुेरी पिटाई की। मुझे मुक्का मारा, लात और कोहनी मारी। मेरी कमर और छाती में चोटें आईं और मेरा चेहरा सूज गया। छात्र दावा किया कि चारों शिक्षकों ने उसे पिटाई के बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी।

पुलिस ने बताया कि हालांकि, लड़के ने घटना के बारे में अपनी मां को बताया और स्कूल जाने से इनकार कर दिया। उनकी मां ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके सीने और कमर में तेज दर्द हुआ और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Sep 24, 2023 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें