Virendraa Sachdeva Write Letter To LG : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बंपर जीत मिली। नई सरकार के गठन को लेकर दिल्ली बीजेपी में मंथन चल रहा है। इस बीच दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा। उन्होंने अरविंद केजरीवाल और आतिशी पर बड़ा आरोप लगाया है।
दिल्ली बीजेपी के चीफ वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चीफ मिनिस्टर ऑफिस के सोशल मीडिया अकाउंट का नाम केजरीवाल के नाम पर रखा। उन्होंने सरकारी मशीनरी को हाईजैक कर रखा था, जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
यह भी पढे़ं : ‘आतिशी को हराने की साजिश कर केजरीवाल खुद हारे’, BJP सांसद का बड़ा दावा
भ्रम फैला रहीं आतिशी : सचदेवा
उन्होंने आतिशी पर आरोप लगाया कि वह भ्रम फैला रही हैं। कार्यवाहक सीएम आतिशी द्वारा फैलाए जा रहे झूठ पर बिजली वितरण कंपनियों को तुरंत स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया जाना चाहिए कि वह जनता को धोखा दे रही हैं। इसे लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने एलजी से दोनों के खिलाफ एक्शन लेने का आग्रह किया।
केजरीवाल पर CMO ऑफिस के अकाउंट को हाईजैक करने का आरोप
वीरेंद्र सचदेवा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम रहते हुए जिस तरह से सीएमओ ऑफिस के अकाउंट को हाईजैक किया था, कहे तो अपहरण किया था। इसे लेकर दिल्ली सरकार के आईटी विभाग को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। इस तरह की घटनाएं आगे न हो, इसके लिए भी एलजी से निवेदन किया गया है।
यह भी पढे़ं : अरविंद केजरीवाल की विधायकों के साथ बैठक खत्म, आतिशी ने बताया- AAP का क्या है अगला प्लान?
आतिशी को लूट का देना पड़ेगा हिसाब : दिल्ली बीजेपी चीफ
उन्होंने आगे कहा कि आतिशी को पहले 10-11 सालों की लूट का हिसाब देना पड़ेगा। आतिशी भी उस गैंग का हिस्सा हैं, जिसने दिल्ली को लूटने का काम किया। जिस दिन सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी, उस दिन आतिशी से सवाल पूछेंगे।
दिल्ली सरकार ने एक्स को लिखी चिट्ठी
एक्स पर दिल्ली के मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया हैंडल @CMODelhi का नाम और आईडी बदलकर @KejriwalatWork किए जाने के खिलाफ बीजेपी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार ने एक्स को चिट्ठी भेजकर मामले की जानकारी दी और पुराने अकाउंट को रीस्टोर करने का अनुरोध किया।