CM Oath Ceremony: विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली की शालीमार बाग सीट से बीजेपी की सीट से चुनाव जीतने वाली रेखा गुप्ता ने आज सीएम पद की शपथ ले ली है। एक बार मेयर और 3 बार पार्षद रह चुकीं रेखा ने रामलीला मैदान से जिंदगी की नई पारी शुरू कर ली है। नई सीएम के साथ 6 और चेहरे हैं जो कैबिनेट का हिस्सा बने हैं। जान लेते हैं कि वो कौन से चेहरे हैं जिन्होंने नई सीएम के साथ शपथ ली है। दरअसल 27 साल के बाद बीजेपी का वनवास खत्म हुआ है जो उनके लिए बड़े हर्ष की बात है। चलिए ये भी जान लेते हैं कि शपथ ग्रहण समारोह में किस मंत्री को क्या पद मिला।
यह भी पढ़ें: दिल्ली सीएम बनने पर रेखा गुप्ता को मिल रहीं बधाइयां, अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने याद दिलाए वादे
इन 6 नेताओं ने भी ली शपथ
दिल्ली की नई सीएम बनीं रेखा गुप्ता के साथ 6 अन्य नेता भी मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। आइए जान लेते हैं कि कौन-कौन से वो लोग हैं जिन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है। वहीं ये भी जान लेते हैं कि उन्हें क्या-क्या पद मिले।
1. श्री प्रवेश साहिब सिंह
सबसे पहला नाम है प्रवेश साहिब सिंह का जो सीएम पद के दावेदार माने जा रहे थे। उन्होंने नई दिल्ली सीट दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल हराया और 3 हजार से अधिक अंतर से चुनाव जीता है। उन्होंने आज सीएम पद की शपथ ले ली है।