Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की रण बिछ गया है। तीनों दलों भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपनी अपनी बिसात बिछा दी है और इस बार तीनों दलों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। 70 विधानसभा सीटों में से 15 मुख्य सीटों पर दिलचस्प और त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। इन 15 सीटों पर पूरे देश की नजरें टिकी हैं।
AAP तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाने के लिए सबसे पहले चुनावी रण में उतरी और पूरी तैयारी कर चुकी है। BJP दिल्ली में चुनाव जीतकर अपनी स्थिति सुधारना चाहती है। 2015 और 2020 में AAP से हारकर अपने जमे जमाए पैर हटाने के लिए मजबूर हुई कांग्रेस फिर से राजधानी की राजनीति में अपने पैर जमाना चाहती है। अब किसका सपना पूरा होगा, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन अभी उन सीटों की बात करते हैं, जहां तीनों दलों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी और इन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है।
इन सीटों पर तीनों दल घोषित कर चुके उम्मीदवार
सीट का नाम
आम आदमी पार्टी
भाजपा
कांग्रेस
नई दिल्ली
अरविंद केजरीवाल
प्रवेश वर्मा
संदीप दीक्षित
कालकाजी
आतिशी
रमेश बिधूड़ी
अलका लांबा
रिठाला
मोहिंदर गोयल
कुलवंत राणा
सुशांत मिश्रा
बादली
अजेश यादव
दीपक चौधरी
देवेंद्र यादव
नांगलोई जाट
रघुविंदर शौकीन
मनोज शौकीन
रोहित चौधरी
पटपड़गंज
अवध ओझा
रविंद्र सिंह नेगी
अनिल कुमार
राजौरी गार्डन
धनवती चंदेला
मनजिंदर सिंह सिरसा
धर्मपाल चंदेला
जंगपुरा
मनीष सिसौदिया
तरविंदर सिंह मारवाह
फरहाद सूरी
मालवीय नगर
सोमनाथ भारती
सतीश उपाध्याय
जितेंद्र कुमार कोचर
महरौली
नरेश यादव
गजेंद्र यादव
पुष्पा सिंह
AAP सभी 70 सीटों पर उतार चुकी कैंडिडेट
दिल्ली में तीसरी बार चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाने के लिए प्रयासरत आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं। 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक 4 लिस्टें जारी करके पार्टी ने प्रत्याशियों का ऐलान किया। पार्टी ने इस बार 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव खेला है। वहीं मनीष सिसोदिया समेत 4 विधायकों की सीट बदली गई है। मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से जंगपुरा कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल के खिलाफ संदीप दीक्षित तो अवध ओझा के खिलाफ ये नेता, कांग्रेस ने 21 नामों की घोषणा की
राखी बिडलान को मंगोलपुरी की बजाय मादीपुर से, प्रवीण कुमार को जंगपुरा की बजाय जनकपुरी से और दुर्गेश पाठक को करावल नगर की बजाय राजेंद्रनगर से टिकट दी गई है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से, CM आतिशी कालकाजी से, सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश, सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनावी रण में उतरे हैं। इनमें से केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ भाजपा-कांग्रेस दोनों अपने उम्मीदवार खड़े कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट?
कांग्रेस 48 सीटों पर उतार चुकी उम्मीदवार
बता दें कि आम आदमी पार्टी के अलावा कांग्रेस भी दिल्ली के चुनावी रण में 48 उम्मीदवार उतार चुकी है। कांग्रेस की 3 लिस्टें आ चुकी हैं। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। 12 दिसंबर को आई पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम थे। 24 दिसंबर को आई दूसरी लिस्ट में 26 प्रत्याशियों के नाम थे। 3 जनवरी को आई लिस्ट में सिर्फ एक उम्मीदवार की घोषणा की गई थी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट, केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा, जानें कौन-कहां से प्रत्याशी?