18 लाख बोतल रोजाना शराब पीते हैं दिल्लीवाले
दिल्ली के लोग रोजाना 18 लाख बोतल शराब रोजाना गटक जाते हैं, हालांकि इनमें यूपी के लोग भी शामिल हैं, जो दिल्ली में सस्ती शराब खरीदते हैं। दिल्ली आबकारी विभाग से जुड़े अधिकारी के अनुसार, सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 के दौरान राज्य को शराब के शौकीनों ने 7285 करोड़ रुपये की कमाई करवा दी।सालभर में 61 करोड़ से अधिक शराब की बोतल बिकी
सच बात तो यहा है कि दिल्ली आबकारी नीति 2021 के तहत आम आदमी पार्टी सरकार ने शराब की बिक्री के जरिए मोटी और शानदार कमाई की है। आंकड़ा बताता है कि एक साल के भीतर दिल्लीवालों ने शराब की 61 करोड़ बोतल खरीदी और गटक गए। इसके चलते सरकार के राजस्व में एक साल के दौरान 7285 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसमें 2013 करोड़ रुपये वैट के रूप में आया है।फुट ओवरब्रिज पर ही चढ़ा दिया ऑटो, लोग बोले- ‘अरे मुन्ना’ तुने यह कर दिया; Watch Video
गौरतलब है कि पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 के दौरान दिल्ली में नई आबकारी नीति 2021 लागू होने के बाद दिल्ली सरकार ने 5,487.58 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में हासिल किए थे। इस लिहाज से पिछले एक वर्ष के दौरान दिल्ली सरकार ने राजस्व से करीब 2000 करोड़ रुपये अधिक कमाए हैं।
---विज्ञापन---
गौरतलब है कि दिल्ली की नई आबकारी नीति 2021 को 17 नवंबर, 2021 को लागू किया गया था। वहीं, भाजपा के आरोपों के बाद 31 अगस्त 2022 को इसे वापस ले लिया गया था। इसके बाद से दिल्ली में शराब की बिक्री पुरानी नीति के तहत ही हो रही है।
---विज्ञापन---