Delhi Air Pollution: सर्दियों का मौसम आने के साथ ही दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है। बीते दिन राजधानी में AQI 400 पार दर्ज किया गया था। वहीं, आज सुबह से ही हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई है। कई इलाकों में कोहरे की मोटी चादर छाई हुई है। AQI 371 पर पहुंच गया है, जिसे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा है। इस दौरान लोगों में कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी देखने को मिल रही हैं। इसको देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
छिड़काव के लिए पहुंचे पानी के ट्रक
आज सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों से कोहरे की मोटी चादर की फोटोस सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोधी रोड पर AQI 312 तक गिरकर 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया है। इसको कम करने के लिए ट्रक से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं, आनंद विहार में भी कोहरा छाया हुआ है। 371 पर पहुंचे AQI को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा है। ITO में AQI 160 दर्ज किया गया है, जिसे 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज से इन वाहनों की एंट्री बैन, किन गाड़ियों को मिलेगी छूट और क्यों लगा प्रतिबंध?
---विज्ञापन---
अक्षरधाम क्षेत्र में धुंध की एक परत छाई दिख रही है। यहां पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 347 तक पहुंच गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। वहीं, प्रदूषण कम करने के लिए कर्तव्य पथ के आसपास भी ट्रक के जरिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। यहां पर AQI 307 है, जो बहुत खराब श्रेणी में है।
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: दिल्ली में AQI पहुंचा 400 पार, लोगों को घरों में रहने की सलाह, अभी राजधानी में कैसे हैं हालात?