Delhi Air Pollution: दिल्ली में दिन-ब-दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक चिंताजनक होता जा रहा है. हर सुबह की शुरुआत प्रदूषण की धुंध के साथ हो रही है. कई क्षेत्रों में देखने पर लगता है कि सर्दी की वजह से शायद कोहरा छाया हुआ है, लेकिन ये धुंध प्रदूषण वाली है. आज सुबह आनंद विहार इलाके की एक वीडियो सामने आई है, जिसमें जहरीली धुंध की चादर देखी जा सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, AQI 379 दर्ज किया गया है. इसे 'बेहद खराब' श्रेणी में रखा जाता है. लोधी रोड के आसपास भी एक्यूआई 237 दर्ज किया गया है. जानिए आपके क्षेत्र में आज कितना AQI है?
आज कहां पर कितना AQI?
आज दिल्ली में लोधी रोड के आसपास के इलाके में पानी का छिड़काव किया जा रहा है. यहां पर AQI 237 दर्ज किया गया है, जो 'खराब' श्रेणी में रखा गया है. अक्षरधाम इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 379 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसे 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. एम्स और सफदरजंग अस्पताल के आसपास 236 AQI (खराब) दर्ज किया गया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: हर तरफ छाई धुंध… दिल्ली की हवा में घुला जहर, 420 AQI के साथ ‘गंभीर’ हुए हालात
---विज्ञापन---
लोगों को किस तरह की परेशानियां?
तिलक मार्ग की रहने वाली प्राची ठाकुर ने इस प्रदूषण को लेकर अपना अनुभव शेयर किया है. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली की हालत बहुत खराब है. सांस लेने में दिक्कत हो रही है. बिना मास्क के बाहर निकलना नुकसानदेह है. कोहरा अभी बाकी है, स्मॉग को लेकर स्थिति बहुत खराब है.'
इसके अलावा, प्रकृति त्रिपाठी ने कहा कि 'आंखों और गले में जलन की परेशानी बढ़ गई है. अस्थमा जैसी सांस की समस्या वाले लोगों के लिए ज्यादा परेशानी है.' उन्होंने कहा कि 'हम यहां पढ़ाई करने के लिए आए थे, लेकिन इस प्रदूषण की वजह से हमारी दवाइयों का खर्च बढ़ता जा रहा है.' बता दें कि दिल्ली में अभी ठंडी हवाएं चल रही हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 366 तक दर्ज किया गया AQI, लोग बोले- सांस लेना हो रहा मुश्किल, क्या है आपके इलाके का हाल?