TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

DDA Housing Scheme: क्या दिल्ली में कम होंगे 1BHK-2BHK फ्लैट्स के दाम? जानें DDA का क्या है नया प्लान?

DDA Housing Scheme : मोदी सरकार ने लोगों के घरों को सपना पूरा करने के लिए बजट में बड़ा ऐलान किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को 30 हजार रुपये दिए, जिससे लोगों को दिल्ली में सस्ते में फ्लैट्स मिलेंगे।

दिल्ली में कम दाम में मिलेंगे फ्लैट्स।
DDA Housing Scheme : अगर आप दिल्ली एनसीआर में घर खरीदने का सपना देख रहे तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार ने आपके सपनों को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपये दिए हैं। इसके बाद दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने घोषणा कर दी कि अगले दो सालों में दिल्ली में सस्ते दामों में दुकान और फ्लैट मुहैया कराए जाएंगे। इसे लेकर जल्द ही फ्लैट की बुकिंग शुरू हो सकती हैं। जानें बजट में DDA को क्या मिला? केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में देश का बजट पेश किया था। इस बजट में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के खाते में 30 हजार करोड़ रुपये आए हैं, जिनमें से डीडीए के अकाउंट में 2 हजार करोड़ रुपये आएंगे। बताया जा रहा है कि डीडीए की ओर से पेंडिंग पड़े आवासीय प्रोजेक्ट पूरा करने और नए आवासीय प्रोजेक्ट पर इन पैसों को इस्तेमाल किया जाएगा। डीडीए के पेंडिंग प्रोजेक्ट में आएगी तेजी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीडीए की ओर से वन बीएचके और टू बीएचके फ्लैट्स बनाए जा सकते हैं। फिर किफायती दरों पर ये फ्लैट्स लोगों को दिए जाएंगे। यह भी चर्चा है कि नरेला समेत कई जगहों पर डीडीए की वेबसाइट पर वन बीएचके फ्लैट्स की बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है। साथ ही डीडीए अगले 2 साल में फ्लैट्स बनाएगी, जिसकी कीमत 20 लाख से लेकर 80 लाख तक हो सकती है। यह भी पढ़ें : अब दिल्ली में जल्द होगा आपका अपना घर, दिवाली पर आ रही DDA की नई स्कीम, जानें पूरी डिटेल 10 आवासीय परियोजनाओं को पूरा करेगी DDA कहा जा रहा है कि डीडीए बजट में मिले पैसों से यमुना क्षेत्र की 10 आवासीय परियोजनाओं को पूरा तक सकती है। पिछले साल आई बाढ़ की वजह से इन परियोजनाओं का काम शुरू नहीं हो पाया था। यह भी उम्मीद है कि मयूर विहार नेचर पार्क को निजामुद्दीन ब्रिज से DND फ्लाईओवर के रूट के पास यमुना में 982 एकड़ की जमीन तैयार की जा सकती है।


Topics:

---विज्ञापन---