---विज्ञापन---

कॉनमैन सुकेश चन्द्रशेखर ने LG को लिखा पत्र, अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर लगाया बड़ा आरोप

Conman Sukesh Chandrashekhar accused Arvind Kejriwal of threatening: ठग सुकेश चन्द्रशेखर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जेल में बंद आप नेता सत्येन्द्र जैन पर धमकी देने का आरोप लगाया है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 13, 2023 19:46
Share :
Conman Sukesh Chandrashekhar
सुकेश चंद्रशेखर। फाइल

Conman Sukesh Chandrashekhar accused Arvind Kejriwal of threatening: कॉनमैन सुकेश चन्द्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जेल में बंद आप नेता सत्येन्द्र जैन पर बड़ा आरोप लगाया है। सुकेश ने कथित तौर दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को तीन पन्नों का पत्र लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येन्द्र जैन के निर्देशों के तहत काम कर रहे जेल अधिकारियों पर मानसिक दबाव और उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

ठग सुकेश ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया धमकी देने का आरोप

चन्द्रशेखर ने दावा किया है कि केजरीवाल के सहयोगी उनके परिवार को धमकी भरे संदेश भेज रहे हैं, उन पर सेव किए गए डेटा और एक पेन ड्राइव को डीआइजी जेल, मंडोली या जेल के अधिकारी को सौंपने का दबाव डाल रहे हैं। उसने ये भी कहा है कि, संदेश में यह भी धमकी दी गई कि अगर मैंने श्री केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन के साथ समझौता नहीं किया, तो मुझे जेल-13, मंडोली में स्थानांतरित कर दिया जाएगा और मेरा अंतिम हश्र किया जाएगा।”

---विज्ञापन---

मीडिया की खबरों के अनुसार, एलजी को लिखे पत्र में सुकेश ने लिखा है, “चूंकि मैंने धमकी भरे संदेश में बताई गई धमकियों के आगे झुकने से इनकार कर दिया है, इसलिए मुझे जेल-13, मंडोली में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां श्री सत्येन्द्र जैन के करीबी सहयोगी अधिकारी तैनात हैं।

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में दिवाली पर धुएं की तरह उड़ा सुप्रीम कोर्ट का आदेश, BJP नेता कपिल मिश्रा बोले- ‘दिल्ली वालों पर गर्व है’, TMC ने बोला हमला

---विज्ञापन---

सुकेश ने दूसरे जेल में स्थानांतरण की मांग की

चन्द्रशेखर ने अपनी सुरक्षा का डर जताते हुए केजरीवाल और आप सरकार के प्रभाव से बाहर की जेल में स्थानांतरण की मांग की। उन्होंने अपने सामने आने वाले संभावित खतरे पर जोर देते हुए शपथ और हलफनामे पर अपना बयान दर्ज करने के लिए गृह सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति के तत्काल गठन का अनुरोध किया है।

अपने वकील अनंत मलिक के माध्यम से उपराज्यपाल को संबोधित शिकायत में हालिया धमकी भरे संदेशों के स्क्रीनशॉट और सीबीआई के समक्ष दायर शिकायत की एक प्रति शामिल थी। केजरीवाल के साथ जुड़ाव का हवाला देते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल से इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप की गुहार लगाई है।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 13, 2023 07:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें