BJP Pravesh Verma Targets on AAP Poster Politics: दिल्ली विधानसभा का चुनाव आए दिन नए-नए सियासी रंग दिखा रहा है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच मौखिक से लेकर सोशल मीडिया पर तकरार देखने को मिल रही है। दोनों पार्टियों की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्टर के साथ आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ समय से AAP की तरफ से अलग-अलग पोस्टर रिलीज किए गए, जिसमें भाजपा से उनके सीएम फेस के बारे में पूछा गया है। AAP के इन सभी पोस्टर का BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल राजनीति में आए तो थे फिल्म ‘नायक’ के अनिल कपूर बनने के लिए, लेकिन अब वह ‘नायक’ के अमरीश पुरी बन गए हैं।
प्रवेश वर्मा का AAP पर वार
नई दिल्ली से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने AAP पोस्टर का जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्होंने दिल्ली में कुछ काम किया होता, तो इन पोस्टर में उनके काम की पिक्चर होती और उस पर लिखा होता। उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल के नाम के आगे आरोपी लगाना बहुत जरूरी है, क्योंकि वह तिहाड़ जेल से छूटकर जमानत पर बाहर आए हैं। सुप्रीम कोर्ट की शर्तों के अनुसार वह इन दिनों सीएम ऑफिस नहीं जा सकते, सीएम के तौर पर किसी पेपर पर साइन कर सकते हैं। अगर वह सीएम ऑफिस में जाते हैं तो उन्हें वापस जेल भेज दिए जाएंगे। आए तो वह ‘नायक’ फिल्म के अनिल कपूर बन गए, लेकिन अब फिल्म अमरीश पुरी बन गए हैं।
यह भी पढ़ें: BJP के ‘मोगैम्बो’ पोस्टर का जवाब AAP का ये स्पूफ वीडियो; भाजपा से पूछा- दूल्हा कहां है?
‘हमारे पास तो मुख्यमंत्री के बहुत सारे उम्मीदवार’
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक दिन के सीएम नहीं बन सकते हैं। ये सब सिर्फ दिल्ली की जनता को गुमराह कर रहे हैं। इसलिए ये जो पोस्टरबाजी कर रहे हैं, ये पूरी तरह से बेबुनियाद है। वो जनता को मुद्दे से भटका रहे हैं। वो खुद मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। हमारे पास तो मुख्यमंत्री के बहुत सारे उम्मीदवार हैं।