Delhi Crime News: दिल्ली के शक्ति नगर, रूप नगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स को गोली मारकर पांच लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है। जानकारी के मुताबिक, वारदात को 14 जनवरी को अंजाम दिया गया है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने एक अन्य बाइक पर सवार 42 साल के शख्स के दाहिने पैर में गोली दी। इसके बाद शख्स के पास से पांच लाख रुपये लूट लिए।
औरपढ़िए – अब तक 70 लोगाें के शव बरामद, दो लोग अब भी लापता
पीड़ित को अस्पताल में कराया भर्ती
पीड़ित की पहचान हन्नी कालरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उन्हें पांच लाख रुपये भुगतान के रूप में मिले थे। वे रकम लेकर जा रहे थे, इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उनका पीछा किया और फिर रूप नगर इलाके में गोली मारकर रकम लूट ली।
औरपढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें