TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बाइक में लगाई आग, फिर सेंकने लगा हाथ; सीसीटीवी फुटेज में सामने आया सिरफिरे का कारनामा

Man Burnt Neighbor's Bike To Get Heat : दिल्ली में एक शख्स को इतनी ठंड लगी कि जब उसे तापने के कुछ नहीं मिला तो उसने अपने पड़ोसी की बाइक को ही आग लगा दी।

जलती हुई बाइक
Man Burnt Neighbor's Bike To Get Heat : दिल्ली के पुल पहलादपुर थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक शख्स ने अपने पड़ोसी की बाइक में देर रात आग लगा दी और उसके बाद वहीं पर खड़ा हुआ हाथ तापते हुए नजर आया। अगली सुबह पड़ोसी को जली हुई हालत में बाइक मिली तो उसके होश फाख्ता हो गए। इसके बाद उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाई तो अजब ही नजारा देखने को मिला। फुटेज में पीड़ित के पड़ोसी को बाइक में आग लगाते हुए और उसके बाद वहीं खड़े होकर आग तापते हुए देखा जा सकता है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है। इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है या फिर उसने नशे की हालत में बाइक को आग लगाई।

पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

मामले में पुलिस यह एंगल भी देख रही है कि कहीं दोनों पड़ोसियों के बीच रंजिश की स्थिति तो नहीं है। आरोपी का पुराना रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है। आरोपी की आयु 40 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। बता दें कि इस समय राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली कड़ाके की ठंड का सामना कर रही है। सुबह के समय घना कोहरा पड़ रहा है और दिन में शीत लहर चल रही है। इसके चलते आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। ये भी पढ़ें: कौन हैं वो 31 लोग जिन्हें दिया जाएगा जीवन रक्षा पदक ये भी पढ़ें: क्या चोरी-छिपे राम मंदिर गए थे Shahrukh Khan? ये भी पढ़ें: क्या कैटरपिलर के काटने से आ सकता है हार्ट अटैक?


Topics:

---विज्ञापन---