Atishi On Mahila Samridhi Yojana : दिल्ली में जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तबसे सिर्फ एक ही चर्चा है कि महिलाओं को 2500 रुपये कब मिलेंगे? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली चुनाव की एक रैली में वादा किया था कि 8 मार्च को महिलाओं को 2500 रुपये मिलेंगे। इसे लेकर आप की नेता और विपक्ष की नेता आतिशी ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि महिलाएं इंतजार करती रहीं, लेकिन उन्हें 2500 रुपये नहीं मिले।
पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार द्वारा महिलाओं को 2500 रुपये देने के लिए 'महिला समृद्धि योजना' को मंजूरी दिए जाने पर कहा कि पीएम मोदी ने अपनी एक रैली में वादा किया था कि 8 मार्च को महिलाओं के खाते में 2500 रुपये जमा किए जाएंगे। आज वह दिन था और दिल्ली की महिलाएं इंतजार कर रही थीं, लेकिन उन्हें 2500 रुपये का लाभ नहीं मिला।
यह भी पढे़ं : दिल्ली की महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये, Women’s Day पर जेपी नड्डा का बड़ा ऐलान
यह मोदी की गारंटी नहीं, बल्कि जुमला था : आतिशी
आतिशी ने आगे कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने आज साबित कर दिया है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी नहीं, बल्कि 'जुमला' था। पैसे देना तो दूर की बात है, महिलाओं को कोई योजना या रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तक नहीं मिला, उन्हें सिर्फ 4 सदस्यीय समिति मिली। उन्होंने आगे कहा कि हिंदी में एक कहावत है- खोदा पहाड़ निकली चुहिया। आज दिल्ली की महिलाओं के साथ भी ऐसा धोखा हुआ। 2500 रुपये देने का किया था वादा, मिली 4 सदस्यीय कमेटी।
वोटिंग के समय नहीं बताया कि नियम-शर्तें लागू होंगी : AAP प्रवक्ता