Former CM Atishi On AAP MLAs Suspended : दिल्ली विधानसभा सत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के 21 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। इसे लेकर पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा। उन्होंने यह भी बताया कि आप के विधायक क्यों निलंबित हुए? इसे लेकर आतिशी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर शुक्रवार को मिलने का समय मांगा है।
आप विधायक और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में आज एक काला दिन है। इससे पहले कभी भी चुने गए विधायकों को पुलिस बल और तीन-स्तरीय बैरिकेडिंग लगाकर विधानसभा में प्रवेश करने से नहीं रोका गया। भाजपा इसलिए बौखला गई है, क्योंकि हम बाबासाहेब अंबेडकर के नाम पर नारे लगा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा के गेट पर पुलिसवालों से उलझी आतिशी, बोलीं- ‘विधानसभा में कैसे नहीं घुसने देंगे’?
इसलिए निलंबित किए गए आप विधायक : आतिशी
उन्होंने आप विधायकों के निलंबन पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी इसलिए बौखला गई है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर की जगह पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाए जाने पर आवाज उठाई थी। इसके लिए आप विधायकों को निलंबित कर दिया गया। भाजपा शहर के हर कोने से 'जय भीम' के नारे लगने से नहीं रोक सकती। इसे लेकर आतिशी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनसे कल मिलने का समय मांगा है, जो भाजपा ने आज अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक और अवैध कदम उठाया है।
सदन के अंदर जाने से आप विधायकों को रोका
दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू हुई तो आप के निलंबित विधायकों ने अंदर जाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। इसे लेकर आप ने बीजेपी सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया। आपको बता दें कि आप के विधायकों को मंगलवार को सदन के बचे हुए सत्र के लिए निलंबित किया गया था।
यह भी पढ़ें : ‘नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ किया जाए…’, दिल्ली विधानसभा में BJP महिला विधायक की मांग