TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Delhi Elections: ‘महिलाओं के बाद अब छात्रों के लिए बसों में फ्री सफर’, अरविंद केजरीवाल का बड़ा वादा

Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन के लिए आज अंतिम दिन है। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को स्टूडेंट्स से बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनी तो बसों में छात्रों को फ्री यात्रा देंगे।

छात्रों के लिए अरविंद केजरीवाल का बड़ा वादा।
Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया। इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के छात्रों के लिए बड़ा वादा दिया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार शिक्षा को सबसे ज्यादा तवज्जो देती है। जब देश पढ़ेगा तभी आगे बढ़ेगा। ऐसे बहुत गरीब बच्चे हैं, जिनकी शिक्षा इसलिए छूट जाती है, क्योंकि उनके पास स्कूल-कॉलेज आने-जाने के लिए पैसा नहीं होते हैं। केजरीवाल ने वादा किया कि दिल्ली में आप की सरकार बनी तो महिलाओं के बाद छात्रों को भी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह भी पढे़ं : ‘दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत छूट मिले’, अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र मेट्रो में किराए पर छात्रों को 50 फीसदी छूट : अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार बनी तो बसों में छात्रों को भी मुफ्त यात्रा देंगे। दिल्ली मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार का 50-50 प्रतिशत शेयर है, इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विनती की है कि स्टूडेंट्स को मेट्रो में टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट मिलनी चाहिए। उन्हें लगता है कि ये जनहित में है और इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह भी पढे़ं : Manthan 2025: ‘दिल्ली चुनाव में AAP के लिए गेमचेंजर साबित होगी महिला सम्मान योजना’, संजय सिंह का Exclusive Interview AAP के मन में पूर्वांचलियों के लिए इज्जत : पूर्व सीएम उन्होंने कहा कि AAP के मन में पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए बहुत इज्जत और सम्मान है। पूर्वांचल के लोग पढ़ने और नौकरी के लिए दिल्ली आते हैं। दुख है कि भाजपा उन्हें तिरस्कार की निगाह से देखती है। बीजेपी आज संकल्प पत्र जारी करेगी। उनसे सवाल है कि दिल्ली में आधी सरकार उनकी है। उन्होंने 10 सालों में पूर्वांचल समाज के लिए क्या काम किया? क्यों उन्हें वोट दें? आम आदमी पार्टी 10 काम गिना सकती है।


Topics: