TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Photos: अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी की तस्वीरें हुई वायरल, रिबन कटाई से वरमाला तक

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सगाई से लेकर वरमाला और डांस तक की सभी झलकियां सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

Arvind Kejriwal Daughter Pics Viral
Arvind Kejriwal Daughter Pics Viral: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन के साथ सम्पन्न हो गई है। हर्षिता की सगाई 17 अप्रैल को हुई और 18 अप्रैल को शादी हुई जिसमें कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। अब 20 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी होने वाली है। सोशल मीडिया पर हर्षिता और संभव की शादी की फोटो वायरल हो गई हैं। अरविंद केजरीवाल की भी डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

सगाई की फोटो

ये फोटो हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन की सगाई का है जिसमें अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की लाडली ने लाइट पिंक गाउन पहना हुआ है। परफेक्ट मेकअप के साथ वो बहुत ही अच्छी लग रही हैं। संभव जैन ने कोट-पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का दामाद कौन? जिनकी शादी में नाचते दिखे मुख्यमंत्री

रिबन कटाई का फोटो

इस फोटो में संभव जैन रिबन कटाई की रस्म पूरी कर रहे हैं। संभव के साथ उनके परिवार वाले और दोस्त खड़े हैं। संभव जैन और हर्षिता ने एक ही कॉलेज के IIT की है, और वहीं से उनकी दोस्ती हुई थी जो अब शादी में बदल गई है।

जयमाला की फोटो

ये फोटो संभव और हर्षिता की जयमाला की है। फोटो में आप देख सकते हैं कि दोनों कितने खुश नजर आ रहे हैं। स्टेज पर धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा है। दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रहे हैं।

जयमाला के बाद की फोटो

हर्षिता और संभव की ये फोटो जयमाला के बाद की है। रेड लहंगे में दुल्हन और ऑफ व्हाइट शेरवानी में संभव जैन हाथ जोड़कर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि संभव और हर्षिता की चट मंगनी और पट विवाह ने सभी को हैरान कर दिया।

दामाद संग केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल इस फोटो में अपने दामाद संभव जैन के साथ नजर आ रहे हैं। ससुर-दामाद की ट्युनिंग अच्छी है। फोटो में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी नजर आ रहे हैं जो केजरीवाल के अच्छे दोस्त हैं। वहीं एक्स सीएम ने अपने बेटे के साथ ड्रेस ट्युनिंग की हुई है।

अरविंद केजरीवाल का डांस वीडियो वायरल

बेटी की शादी में अरविंद केजरीवाल काफी खुश नजर आ रहे हैं। अरविंद अपनी बेटी हर्षिता के साथ डांस कर रहे हैं। पिता और बेटी की परफॉरमेंस को देख लोग काफी तारीफ कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: सोना इतना महंगा होता क्यों हैं? जानें कैरेट्स में बंटे गोल्ड की इनसाइड जर्नी


Topics:

---विज्ञापन---