---विज्ञापन---

दिल्ली के स्कूलों में समय से पहले विंटर ब्रेक, 9 से 19 नवंबर तक सभी स्कूल बंद

Amid Air Pollution winter break in Delhi schools closed from 9 to 19 November: इससे पहले 5 नवंबर को सरकार ने 5वीं तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया था। हालांकि छठी से 12वीं तक के स्कूलों को कोई आदेश नहीं मिला था।

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Nov 8, 2023 13:37
Share :
Raksha Bandhan Holiday 2023 school bank closed-on-30-august-or-31-august check here
प्रतीकात्मक।

Amid Air Pollution winter break in Delhi schools closed from 9 to 19 November: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते आम आदमी पार्टी सरकार ने समय से पहले शीतकालीन छुट्टियों (Winter Break) का ऐलान कर दिया है। 9 से 19 नवंबर तक सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इससे पहले 5 नवंबर को सरकार ने 5वीं तक के स्कूल 10 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया था। हालांकि छठी से 12वीं तक के स्कूलों को कोई आदेश नहीं मिला था। उन्हें ऑनलाइन क्लासेज का विकल्प दिया गया था।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश तो बुलाई बैठक

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रदूषण को लेकर चिंता जताई थी। साथ ही दिल्ली और पंजाब सरकार को सख्ती करने के निर्देश दिए थे। शीर्षतम अदालत ने कहा था कि पटाखों पर प्रतिबंध न सिर्फ दिल्ली बल्कि पूरे देश में लागू किया जाए। पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कही थी। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और राजस्व मंत्री आतिशी के साथ प्रदूषण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

कनॉट प्लेस में स्मॉग टॉवर चालू

वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कनॉट प्लेस में ‘स्मॉग टॉवर’ को अब चालू कर दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सरकार को स्मॉग टॉवर की मरम्मत करने का निर्देश दिया था। ऑपरेशन टीम के सदस्य महिपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक स्मॉग टावर को चालू कर दिया गया है। सफाई प्रक्रिया जारी है।

इन शहरों की हवा सबसे खराब

AQI

AQI

इन शहरों की हवा स्वच्छ

AQI

AQI

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता गंभीर

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स बुधवार की दोपहर 517 रिकॉर्ड हुआ है। इस लेवल को बेहद खतरनाक माना जाता है। इसके अलावा गाजियाबाद, भिवंडी, नोएडा, हिसार, फरीदाबाद, रोहतक, गुड़गांव, भिवाणी में 400 से अधिक AQI है। सोपोर की हवा देश में सबसे अच्छी है।

यह भी पढ़ें: प्रदूषण से राहत नहीं, लगातार खराब हो रही दिल्ली की हवा, AQI 400 के पार

First published on: Nov 08, 2023 01:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें