Delhi Assembly Elections 2025 (अमित पाण्डेय, नई दिल्ली) : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है। वरिष्ठ नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। इस बीच यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली में रैली की और कहा कि कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिल्ली के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक साथ भव्य रोड शो किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में प्रचार किया और आप उम्मीदवार के लिए वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने दिल्ली की जनता से अपील की है कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें।
यह भी पढे़ं : पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर EC की रेड, कपूरथला हाउस में पैसे बांटे जाने की शिकायतदिल्ली रैली में क्या बोले अखिलेश यादव?
अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी सभी 70 सीटें हार सकती है। वे कह सकते हैं कि दिल्ली में एक बार फिर AAP की सरकार बनेगी। AAP का सुशासन बीजेपी के कुशासन को हराएगा। आप के सभी काम ऐतिहासिक हैं। आप द्वारा लिए गए सभी फैसले दिल्ली के गरीब और आम लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि आप रहेगी तो उन्हें सारी सुविधाएं मिलती रहेंगी। दिल्ली में एक बार फिर आप की सरकार बनने जा रही है।
यह भी पढे़ं : अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, सरकारी आवासों के सर्वेंट्स-स्टाफ को दी 7 गारंटियांEC की रेड पर अरविंद केजरीवाल का बयान
पंजाब सीएम के दिल्ली हाउस पर दिल्ली चुनाव आयोग की रेड को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें यह समझ में नहीं आता है कि जब भाजपा नेता नकदी और अन्य सामान वितरित कर रहे हैं, लेकिन छापे पंजाब के मुख्यमंत्री पर मारे जा रहे हैं।