---विज्ञापन---

BJP के ‘मोगैम्बो’ पोस्टर का जवाब AAP का ये स्पूफ वीडियो; भाजपा से पूछा- दूल्हा कहां है?

AAP Answers BJP 'Mogambo' Poster With Spoof Video: भाजपा ने केजरीवाल का 'मोगैम्बो' पोस्टर रिजील किया, तो जवाब में AAP ने स्पूफ वीडियो शेयर किया। भाजपा से पूछा कि दूल्हा कहां है?

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Jan 13, 2025 14:20
Share :
AAP Answers BJP 'Mogambo' Poster With Spoof Video

AAP Answers BJP ‘Mogambo’ Poster With Spoof Video: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। एक तरफ जहां दोनों पार्टियों के नेता, रैलियों और जनसभाओं में एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं, वहीं अब इनकी यह लड़ाई सोशल मीडिया पोस्टर ट्रोल में बदल गई है। भाजपा दिल्ली ने सोमवार को एक नया पोस्टर जारी किया। इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बॉलीवुड फिल्म मिस्टर इंडिया के खलनायक चरित्र ‘मोगैम्बो’ के रूप में दिखाया गया है। वहीं भाजपा के इस पोस्टर पर AAP ने जवाब देते हुए एक स्पूफ वीडियो जारी किया है।

भाजपा का ‘मोगैम्बो’ पोस्टर

भाजपा दिल्ली ने अपने X हैंडल पर केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए उन्हें ‘मोगैम्बो’ के रूप में दिखाया। साथ ही लिखा कि पूर्वांचल क्षेत्र के खिलाफ आम आदमी पार्टी का रुख उजागर हो गया है। पोस्ट में आगे लिखा कि दिल्ली में रहने वाले यूपी-बिहार के लोग अरविंद केजरीवाल के लिए नकली और फर्जी हैं। लेकिन क्या रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए उनके दोस्त हैं?

---विज्ञापन---

AAP ने पूछा दूल्हा कहां है?

भाजपा के इस पोस्टर का जवाब देते हुए AAP एक स्पूफ वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भाजपा के पोस्टर की तरह ही बॉलीवुड फिल्म ‘दिलजले’ के एक सीन को उठाया गया है। वीडियो में केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बीच एक काल्पनिक बातचीत को दिखाया गया है, जिसमें अमरीश पुरी बने केजरीवाल अजय देवगन बने अमित शाह से पूछ रहे हैं कि दूल्हा कहां है, विजन क्या है, सिर्फ गालियां हैं। वहीं, अमित शाह असमंजस दिखाई दे रहे हैं। AAP ने अपनी पोस्ट पर लिखा कि ‘दिल्ली में हार सामने देखकर भाजपा असमंजस में है।

कब होंगे दिल्ली में चुनाव

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग की जाएगी। वहीं, मतगणना 8 फरवरी को होगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है, इसके बाद 18 जनवरी को नामांकन की जांच होगी और 20 जनवरी को उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Jan 13, 2025 02:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें