TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

दिल्ली में BJP के ‘चुनावी घोटाले’ पर संजय सिंह का खुलासा, बोले- प्रवेश वर्मा अपने पते पर बनवा रहे फर्जी वोट

Sanjay Singh Press Conference: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों में जुबानी जंग तेज हो रही है। आज AAP सांसद संजय सिंह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा पर हमलावर हुए।

संजय सिंह लगातार भाजपा पर हमलावर हैं।
Sanjay Singh Press Conference: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा के वोटर घोटाले पर विस्फोटक खुलासे किए। उन्होंने कहा कि BJP के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर फ्रॉड कर रहे हैं। कोई सामान्य व्यक्ति नहीं, बल्कि भारत सरकार के मंत्री और बड़े-बड़े लोग आंख में धूल झोंककर इलेक्शन कमीशन की प्रतिष्ठा से खिलवाड़ कर रहे हैं। नई दिल्ली से भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा हैं। वह मई 2024 से लेकर अब तक सांसद का बंगला कब्जा कर बैठे हैं। पता चला है कि इस बंगले के पते पर 33 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई हैं।  

संजय सिंह ने इन पतों का जिक्र किया

संजय सिंह ने बताया कि सांसद CP जोशी ने 28 वोट बनाने की एप्लिकेशन दी है। 85/112 स्टाफ क्वार्टर के पते पर 44 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है। BP हाउस 2 कमरों का फ्लैट है, यहां के पते पर 24 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है। 24 मीणा बाग सांसद का पता है, यहां से 23 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है। सांसद सतीश गौतम के पते पर 23 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है। 6 महादेव भी सांसद महोदय का पता है, यहां से 22 वोट की एप्लिकेशन दी गई है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि 513 नौरंग हाउस दफ्तर का पता है, यहां से 24 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है। B 1 टावर A2 के पते पर 22 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है। आंध्र प्रदेश से BJP के सांसद सीएम रमेश के पते पर 16 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है। 185 नॉर्थ एवेन्यू पर भी कोई सांसद या पूर्व सांसद रहा होगा। इस पते पर भी 15 वोट बनवाने की एप्लिकेशन दी गई है। 7 फिरोज शाह रोड भिवानी से सांसद धर्मवीर सिंह के पते पर 15 वोट बनवाए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: ‘प्रधानमंत्री बनना मेरा मकसद नहीं’; नितिन गडकरी का Exclusive Interview, बताया किसने दिया था पद का ऑफर?

CAG रिपोर्ट पर भी बोले संजय सिंह

सांसद संजय सिंह ने CAG रिपोर्ट पर बात की। उन्होंने पूछा कि रिपोर्ट कहां है? कैग रिपोर्ट भाजपा के दफ्तर में बनती है। भाजपा मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गई है। एक तरफ कहती है कि कैग रिपोर्ट टेबल नहीं हुई, दूसरी तरफ कहती है कि कैग रिपोर्ट आ गई है।


Topics:

---विज्ञापन---