Aadhaar Card New Update: आधार कार्ड को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है और आधार कार्ड से जुड़ी यह खबर खासतौर पर दिल्लीवासियों के लिए है. दिल्ली नगर निगम ने फैसला किया है कि लोगों की प्रॉपर्टी ID को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा. संपत्ति के लिए लोगों को दिए गए यूनिक प्रॉपर्टी आइडेंटिफिकेशन कोड (UPIC) को आधार कार्ड से लिंक करने पर सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लोग आधार कार्ड से ही अपने हाउस टैक्स की पेमेंट कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्लीवालों के लिए बड़ी राहत, 5 लाख सालाना आय होने पर भी निजी अस्पतालों में अब मुफ्त इलाज
---विज्ञापन---
इसी साल लागू हो जाएगा सिस्टम
नगर निगम अफसरों ने नए बदलाव के बारे में ब्रीफ करते हुए बताया कि इसी साल प्रॉपर्टी ID को आधार कार्ड से लिंक करके नया सिस्टम लागू कर दिया जाएगा. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) से ऐसा करने की परमिशन दिल्ली सरकार को मिल गई है. जनवरी के दूसरे सप्ताह में MCD के अधिकारियों की दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक होगी, जिसमें आधार और प्रॉपर्टी ID को लिंक करने के लिए अधिसूचना जारी करने का प्रस्ताव दिया जाएगा.
---विज्ञापन---
हाउस टैक्स पेयर्स की संख्या बढ़ेगी
अफसरों ने बताया कि सरकारी अधिसूचना जारी होते ही आधार कार्ड को प्रॉपर्टी ID से लिंक करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. इसके तहत हर तरह की प्रॉपर्टी का एक नया डेटा भी तैयार होगा. टैक्स देने वालों की संख्या भी बढ़ेगी. दिल्ली में अभी 13 लाख हाउस टैक्स पेयर्स हैं, लेकिन बिजली कंपनियों से डेटा लेकर प्रॉपर्टी टैक्स भरने वालों की लिस्ट बनाई जाएगी, जिसके अनुसार नए सिस्टम के दायरे में 50 लाख से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स पेयर्स हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें: दिल्ली NCR के लाखों लोगों को नए साल का तोहफा, सस्ती हुई PNG गैस, 1 जनवरी से लागू होंगी नई कीमतें
आधार-प्रॉपर्टी ID लिंकिंग के फायदे
नगर निगम अफसरों ने बताया कि कमर्शियल और रिहायशी दोनों तरह की संपत्तियों पर यह नया सिस्टम लागू होगा. वहीं आधार कार्ड नंबर से प्रॉपर्टी ID लिंक होने के बाद टैक्स पेयर्स निगम की वेबसाइट mcdonline.nic.in/portal पर आधार कार्ड नंबर डालकर ही अपनी प्रॉपर्टी की डिटेल चेक कर सेकेंगे. प्रॉपर्टी टैक्स जमा भी कर सकेंगे. बकाया टैक्स के बारे में पता चलेगा. संपत्ति बेचने और खरीदने वाले प्रॉपर्टी की ट्रांसफर डिटेल रिकॉर्ड में अपडेट कर सकेंगे.