नई दिल्ली: दिल्ली के आजाद मार्केट इलाके में इमारत ढहने की घटना सामने आई है। इमारत गिरने से दो लोग घायल, पांच लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची है। अभी पढ़ें – बंगाल: कोलकाता एयरपोर्ट पर दुबई जा रहे यात्री को पकड़ा, 9 करोड़ से ज्यादा के विदेशी नोट जब्त https://twitter.com/ANI/status/1568087434512203777?s=20&t=uA8bp2W7Fbhhsl1h6TCldw अभी पढ़ें – MP: शर्मनाक! 17 साल की दुष्कर्म पीड़िता को थाने में दो दिन तक बैठाया, मारपीट और केस वापस लेने का दबाव भी बनाया जानकारी अनुसार निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत गिरी है। राहत बचान कार्य जारी है। वहीं दमकल विभाग का कहना है कि इमारत ढहने से मलबे में 5 लोग फंसे, बचाव अभियान जारी है। अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें