नई दिल्ली: दिल्ली में आबकारी पॉलिसी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय एक्शन (ED) में है। ईडी ने 6 राज्यों में आज एक साथ छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक 30 से ज्यादा लोकेशन पर केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने छापेमारी की है।
बताया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया से जुड़े मामले ये छापेमारी की जा रही है। ED के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली समेत उत्तरप्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ मुम्बई, हैदराबाद, बेंगलुर में ये छापेमारी चल रही है। शराब नीति मामले में ईडी ने मनीलॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है।
अभीपढ़ें– प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन की नई पीएम लिज ट्रस को दी बधाई
ईडी की इस कार्रवाई पर एकबार फिर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सवाल उठाया है। आबकारी नीति मामले में हुए कथित घोटाले के मामले में ईडी के छापेमारी पर उन्होंने कहा कि 'पहले इन्होंने सीबीआई के छापे मारे कुछ नहीं निकला। अब ED के छापे मारेंगे कुछ नहीं निकलेगा। मैंने ईमानदारी से काम किया है, कहीं कुछ नहीं निकलेगा।'
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सीबीआई ने दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया के घर की तलाशी ली थी।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें