TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

हर मंडल में डिटेंशन सेंटर, जल्द बनेगी लिस्ट : रोहिंग्या-बांग्लादेशियों पर एक्शन की तैयारी में CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 17 नगर निकायों को आदेश देते हुए कहा कि प्रदेश में रह रहे अवैध प्रवासियों की लिस्ट तैयार की जाए. साथ ही कहा गया है कि ऐसे लोगों को शिफ्ट करने के लिए डिटेंशन सेंटर बनाए जाएं. (पढ़ें यूपी से मानस श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

उत्तर प्रदेश में अवैध घुसपैठियों पर योगी सरकार ने बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 17 नगर निकायों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि नगर निकायों में काम कर रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिकों की पूरी लिस्ट बनाई जाए और उसे संबंधित कमिश्नर और आईजी को दिया जाए.

डिटेंशन सेंटर बनाने के आदेश

सीएम ने साफ कहा है कि हर मंडल में डिटेंशन सेंटर तैयार किए जाएं. पहले चरण में प्रशासनिक अधिकारियों को इन केंद्रों के लिए लोकेशन तय करने, सुरक्षा व्यवस्था करने और संदिग्ध विदेशी लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी शुरू करने को कहा गया है. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि पहचान करने, लिस्ट बनाने, और हिरासत में लेने की कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं चलेगी.

---विज्ञापन---

एक्शन में आया प्रशासन

निर्देश जारी होते ही जिलों में पुलिस और स्थानीय निकायों ने संदिग्ध विदेशी नागरिकों का डेटा खंगालना शुरू कर दिया है. निकायों में मज़दूरी, सफाई, निर्माण और अस्थायी ठेलों पर काम करने वालों की वेरिफिकेशन आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी से जांच की जा रही है. अवैध दस्तावेज मिलने पर तुरंत कमिश्नर कार्यालय को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो रही माघ मेले की भव्य व्यवस्था, नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी

SIR के बाद योगी सरकार सक्रिय

प्रदेश सरकार का दावा है कि कुछ नगर निकायों में रोहिंग्या और बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेज बनवाकर रह रहे हैं और स्थानीय पहचान लेकर संवेदनशील इलाकों में बस गए हैं. सरकार इसे सुरक्षा, आपसी सौहार्द और चुनावी डेटा की शुद्धता से जोड़कर देख रही है सूची तैयार होते ही इन विदेशी नागरिकों को डिटेंशन सेंटर में शिफ्ट किया जाएगा. वहीं से उनकी नागरिकता, दस्तावेज और मूल देश की पुष्टि की जाएगी. नियम पूरे होने पर देश वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, वाराणसी में कार्यक्रम के दौरान मंच तक पहुंचा युवक

सीएम कार्यालय से होगी निगरानी

कुल मिलाकर, योगी सरकार ने यूपी में अवैध घुसपैठियों पर ज़ीरो टॉलरेंस का संदेश दे दिया है. अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए है, समय सीमा भी तय है और पूरे ऑपरेशन की निगरानी सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से की जा रही है. लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.


Topics:

---विज्ञापन---