TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Tomato price in Chhattisgarh: टमाटर के भाव सातवें आसमान पर, बाकी सब्जियों के भी बढ़े दाम

Tomato price in Chhattisgarh: मानसून आते ही सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। देश भर में टमाटर का दाम 100 या उसके पार पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में पहली बारिश के बाद टमाटर के भाव डबल हो गए हैं। कुछ दिन पहले टमाटर 50 रुपए किलो में बिक रहे थे। लेकिन पिछले 2 दिन से […]

Tomato price in Chhattisgarh: मानसून आते ही सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। देश भर में टमाटर का दाम 100 या उसके पार पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ में पहली बारिश के बाद टमाटर के भाव डबल हो गए हैं। कुछ दिन पहले टमाटर 50 रुपए किलो में बिक रहे थे। लेकिन पिछले 2 दिन से टमाटर 100 रुपए किलो में बिक रहे है गया है। बाकी के सब्जियों में गोभी की कीमत 80 रुपये पहुंच गई है। रायपुर कुछ दिन पहले तक टमाटर 40 से 50 रुपये किली मिल रहे थे। अब दाम 100 तक पहुंच गया है। रायपुर के छोटे बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। टमाटर के साथ बिकने वाली सब्जियों के दाम भी अब बढ़ने लगे है। रायपुर में प्रति किलो के हिसाब से भिंडी 40, बैगन 50, गोभी 80,परवल 80 रुपए किलो में बिक रहे है। आम जनता अचानक बढ़ी महंगाई से परेशान है। कोई भी हरी सब्जी 40 रुपए से कम में नहीं मिल रहा है। गर्मियों में लोग सब्जी आधा से एक किलो लेकर जाते थे। लेकिन महंगाई के कारण अब एक पाव ले रहे है। लोगों ने तो कहा कि अब टमाटर ही नहीं खा रहे है। इतना महंगा टमाटर नहीं खरीद सकते। मंगाई के चलते लोगों की थाली से सब्जियां गायब होने लगी हैं।


Topics:

---विज्ञापन---