TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Sarangarh News: विधायक का हुआ तेंदुए से सामना, Video वायरल होते ही दहशत में आए लोग

सारंगढ़-बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बरमकेला क्षेत्र से निजी कार्यक्रम के बाद देर रात वापस सारंगढ लौट रहे विधायक उत्तरी जांगड़े को सड़क किनारे जगंल में तेंदुआ स्वत्रंत रूप से विचरण करते नजर आया। इसके बाद विधायक पीएसओ नेतराम ने अपने मोबाईल में तेंदुए की वीडियो कैद कर ली। वीडियो के वायरल होते ही क्षेत्र […]

सारंगढ़-बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बरमकेला क्षेत्र से निजी कार्यक्रम के बाद देर रात वापस सारंगढ लौट रहे विधायक उत्तरी जांगड़े को सड़क किनारे जगंल में तेंदुआ स्वत्रंत रूप से विचरण करते नजर आया। इसके बाद विधायक पीएसओ नेतराम ने अपने मोबाईल में तेंदुए की वीडियो कैद कर ली। वीडियो के वायरल होते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दरअसल, शनिवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने विधायक उत्तरी जांगड़े अपने पति के साथ बरमकेला क्षेत्र गई हुई थी। कार्यक्रम उपरांत वापसी के दौरान बरमकेला घाटी में सड़क किनारे जंगल पर विचरण कर रहे तेंदुए पर विधायक की नजर पड़ी। करीब 11: 30 बजे का वक्त रहा। इसके बाद विधायक के सुरक्षा जवान ने पूरा विचरण कर रहे तेंदुए की वीडियो अपने मोबाईल पर बना लिया। [videopress BGr3Jzbj]   हम आपको बता दें की एक रोज पहले शनिवार को ही खबर के माध्यम से क्षेत्र में तेंदुआ होने की पुष्टि की थी। लेकिन अधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध ली थी। बहरहाल इस वीडियो के बाद राहगीरों और क्षेत्र में दहशत का माहौल है पर अब देखना होगा कि वन विभाग इस ओर क्या पहल करती है।


Topics:

---विज्ञापन---