---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में मोर्चरी में चूहों ने कुतरा बुजुर्ग महिला का शव, परिजन बोले- हद हो गई लापरवाही की

Rats Gnaw Woman Dead Body in Mortuary: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से जिला अस्पताल की लापरवाही के एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीजापुर के जिला अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया जब मोर्चरी में रखे एक बुजर्ग महिला का शव लेने लाए उसके परिजन आए। जब महिला के परिजन शव लेने के लिए […]

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 4, 2023 18:35
Share :

Rats Gnaw Woman Dead Body in Mortuary: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से जिला अस्पताल की लापरवाही के एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बीजापुर के जिला अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया जब मोर्चरी में रखे एक बुजर्ग महिला का शव लेने लाए उसके परिजन आए। जब महिला के परिजन शव लेने के लिए अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा की शव चूहों ने जगह-जगह से काट रखा है। परिवार ने इसके लिए अस्पताल को जिम्मेंदार ठहराया है। वहीं, अस्पताल ने इसे वार्ड बाय की गलती बताई है।

लंबे समय से बीमार थी महिला

बुजुर्ग महिला की पहचान सरस्वती चांडक के रूप में हुई है। महिला पिछले कई दिनों बीमार चल रही थी, जिला अस्पताल में महिला का डायलिसिस चल रहा था। लंबे समय से चल रहे इलाज के दौरान ही महिला की 2 अक्टूबर को मौत हो गई। जिसके महिला के परिजानों ने शव को मोर्चुरी में रखवा दिया। अगले दिन 3 अक्टूबर को जब परिजन शव को लेने के लिए अस्पताल के मोर्चरी पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर गुस्से से लाल हो गए। मोर्चरी में रखे शव को जब बाहर निकाला गया तो शव को चुहे काटते दिखाई दिए। इन चुहों ने शव को कई जगह से काट हुआ था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पंजाब सिविल सचिवालय में लगी श्री हरिमन्दिर साहिब की नई तस्वीर, CM मान बोले- लोगों को समर्पित करता हूं

शव को चूहों कुतरा

महिला के बेटे दिलीप चांडक का बताया कि, 3 अक्टूबर की सुबह जब वो लोग मोर्चरी से शव लेने गए तो वहां मर्चुरी की डीप फ्रीजर पहले ही बंद था, और शव को चूहे कुतर रहे थे। दिलीप ने आगे कहा कि ये पूरी घटना अस्पताल प्रबंधन लापरवाही की वजह से हुई है। इसके साथ महिला के परिजनों ने अस्पताल पर इस लापरवाही के लिए कार्रवाई की मांग की है।

---विज्ञापन---

अस्पताल ने बताया वार्ड बॉय की गलती

वहीं, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ यशवंत ध्रुव का कहना कि उन्हें मोर्चुरी में शव को चूहों द्वारा काटने जाने की जानकारी मिली है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा हो सकता है कि जब शव को रखा गया था, तो उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद वार्ड बॉय ने डीप फ्रीजर का दरवाजा खुला छोड़ दिया हो। जिसकी वजह से उसमे चूहे घुस गए हों। फिलहाल अस्पताल इस मामले की जांच कर रहा हैं। गलती पाई जाने पर उचित कार्रवाई की जाएंगी।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 04, 2023 06:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें