---विज्ञापन---

रायपुर: देशी कट्टे के साथ युवक की दबंगई, बोला-गोली मार दूंगा, हिम्मत है तो लगा थाने में फोन

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक जमकर बवाल काटा। देशी कट्टे के साथ उसका वीडियो सामने आया है। युवक ने पहले एक शख्स के साथ गोलीगलौज की उसके बाद कट्टा तान दिया। शख्स को धमकाते हुए बोला कि गोली मार दूंगा, मेरा बदमाशी करते हुए बचपन गुजर गया, हिम्मत है तो लगा थाने […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Aug 8, 2023 13:59
Share :
Raipur

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक जमकर बवाल काटा। देशी कट्टे के साथ उसका वीडियो सामने आया है। युवक ने पहले एक शख्स के साथ गोलीगलौज की उसके बाद कट्टा तान दिया। शख्स को धमकाते हुए बोला कि गोली मार दूंगा, मेरा बदमाशी करते हुए बचपन गुजर गया, हिम्मत है तो लगा थाने में फोन’। मामले के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक ये वीडियो सोमवार की सुबह महादेव घाट के पास का है। डीडी क्षेत्र का पुराना बदमाश प्रथम दुबे उर्फ ओम भांचा (20) ने अपने हाथ में देसी कट्टा पकड़ा हुआ है। वो राजा नाम के एक युवक को धमका रहा है। पहले उसने युवक के सामने खूब दबंगई दिखाई, फिर गालीगलौज करते हुए उसकी तरफ कट्‌टा तान दी। कुछ देर बाद वो कट्‌टा अपनी कमर में फंसाते हुए कहता है कि बदमाशी करते हुए मेरा बचपन गुजर गया, हिम्मत है तो लगा थाने में फोन, कोई मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाएगा।

---विज्ञापन---

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। डीडी नगर थाना टीआई अविनाश सिंह ने कहा कि वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने आरोपी को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक पुराना बदमाश है, जो पहले भी हत्या के प्रयास में जेल की सजा काट चुका है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और 2 किलो गांजा जब्त किया गया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी देंखें: Raipur में अनुकंपा संघ की महिलाओं से मिली राज्यपाल…आश्वासन के बाद धरना स्थगित करने का लिया फैसला

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

First published on: Aug 08, 2023 01:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें