---विज्ञापन---

News 24 Manthan: छत्तीसगढ़ चुनाव पर ‘मंथन’ जारी, आधी आबादी से होगी सीधी बात

News24 Manthan: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सत्ताधारी कांग्रेस समेत विपक्ष में बैठी भाजपा दल-बल के साथ तैयारी में जुट गई है। भूपेश सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है तो भाजपा अपने मुद्दों को लेकर कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाने का सपना देख रही हैं। चुनावी राज्य से न्यूज24 का […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Sep 20, 2023 14:57
Share :
Bhupesh aghel, BJP, Chhattisgarh, chhattisgarh election 2023, chhattisgarh manthan, Chhattisgarh News, congress, election 2023, News 24, Manthan 2023, News 24 Manthan 2023 chhattisgarh, Raipur, Raman Singh

News24 Manthan: छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सत्ताधारी कांग्रेस समेत विपक्ष में बैठी भाजपा दल-बल के साथ तैयारी में जुट गई है। भूपेश सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है तो भाजपा अपने मुद्दों को लेकर कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखाने का सपना देख रही हैं। चुनावी राज्य से न्यूज24 का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मंथन’ कुछ ही देर में लाइव होगा। इसमें सीएम, डिप्टी सीएम और सत्ता-विपक्ष के जन प्रतिनिधियों से सीधे संवाद होगा।

---विज्ञापन---

एंकर पूजा राठौर शर्मा आधी आबादी जिसके साथ, वही करेगा छत्तीसगढ़ पर राज? मुद्दे पर बात होगी (12.30 से 01.10 बजे)

  1. रंजना साहू, भाजपा विधायक
  2. ऋचा जोगी, नेता, जेसीसीजे
  3. प्रियंका शुक्ला, प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी

एंकर मनोज बघेल आदिवासी को है विकल्प की तलाश? मुद्दे पर बात केरेंगे (01.15 से 2 बजे तक)

  1. बीएस रावटे, कार्यकारी अध्यक्ष, सर्व आदिवासी समाज
  2. जयनाथ सिंह केर्राम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी
  3. अरविंद नेताम, नेता, सर्व आदिवासी समाज
  4. कोमल हुपेंडी, प्रदेश अध्यक्ष, आप

एंकर पूजा राठौर शर्मा सीधी बात करेंगी (02.05 से 02.45 बजे तक)

  1. कुंवर सिंह विषाद, लोक कलाकार, कांग्रेस के विधायक
  2. पद्मश्री, डॉ. सुरेंद्र दुबे, कवि (भाजपा के प्रवक्ता)
  3. गौरव द्विवेदी, सलाहकार, छत्तीसगढ़ शासन

एंकर मानक गुप्ता विधानसभा चुनाव में किसकी कितनी तैयारी? मुद्दे पर बात करेंगे। (03.30 से 04.10 बजे तक)

  1. राधिका खेड़ा, प्रवक्ता, कांग्रेस
  2. संजीव झा, प्रवक्ता, आप
  3. भाजपा के स्थानीय नेता

एंकर अभिलाष मिश्रा बात करेंगे (5 बजे से 6 बजे तक)

  1. केदार कश्यप, पूर्व मंत्री, भाजपा
  2. ओपी चौधरी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा
  3. विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव, कांग्रेस
  4. कांग्रेस नेता

एंकर मानक गुप्ता के साथ विशेष बातचीत (06.30 से 7 बजे तक)

अतिथि- टीएस सिंहदेव, उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

एंकर अभिलाष मिश्रा के साथ 15 साल बनाम 5 साल, किसका राज बेमिसाल? (7 बजे से 8 बजे तक)

  1. शिव डहरिया, नगरीय प्रशासन मंत्री, छत्तीसगढ़
  2. मोहम्मद अकबर, परिवहन एवं वन मंत्री, छत्तीसगढ़
  3. बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री, भाजपा
  4. अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री, भाजपा

BAG Network की CMD अनुराधा प्रसाद के साथ रण में रमन, जनता करेगी नमन? (8 बजे से 8.30 बजे तक)

अतिथि- डॉ रमन सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

BAG Network की CMD अनुराधा प्रसाद के साथ 2023 की रेस, फिर आएंगे भूपेश? (8.30 बजे से 9 बजे तक)

अतिथि- भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Sep 20, 2023 12:30 PM
संबंधित खबरें