Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

नारायणपुर में नक्सलियों का तांडव, ट्रक में लगाई आग, बैनर भी लगाए

रायपुर: नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक ट्रक में आग लगा दी। इलाके में दहशत बनाने के लिए नक्सलियों ने छोटेडोंगर की आमदई माइंस में लगे ट्रक को निशाना बनाया है। नक्सलियों ने आमदई खदान में लगे एक ट्रक को फूंक दिया है। जिससे ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। वहां मौजूद वर्कर […]

रायपुर: नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने एक ट्रक में आग लगा दी। इलाके में दहशत बनाने के लिए नक्सलियों ने छोटेडोंगर की आमदई माइंस में लगे ट्रक को निशाना बनाया है। नक्सलियों ने आमदई खदान में लगे एक ट्रक को फूंक दिया है। जिससे ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। वहां मौजूद वर्कर को नक्सलियों ने मार कर भगा दिया। नक्सलियों ने नारायणपुर छोटेडोंगर आमदई खदान को रद्द करने और निको कम्पनी से जुड़े लोगों मार भगाने की बात बैनर पर लिखी है। मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने शुक्रवार तगड़े सुबह तीन से चार बजे के बीच आमदई माइंस के ट्रक को पेड़ गिराकर रोका और डीजल टैंक को फोड़कर डीजल पूरी गाड़ी में छिड़काव करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया।


Topics:

---विज्ञापन---