Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार यह मुठभेड़ जिले के गंगलूर पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले पिडिया जंगल में हुई। 11 घंटे चले इस एनकाउंटर में 12 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस नक्सलियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक कुल 12 शव बरामद किए जा चुके हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके में कॉम्बिंग सघन कर दी है और सर्चिंग लगातार जारी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस एनकाउंटर को लेकर सुरक्षा बलों की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा कि मैं हमारे जवानों और वरिष्ठ अधिकारियों को शुभकामना देता हूं।