TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Chhattisgarh News: झगड़े को सुलझाने पहुंची सास को धोने पड़े जान से हाथ, दामाद ने सुलाया मौत की नींद

मोहला-मानपुर: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले के मानपुर पुलिस ने एक हत्यारे दामाद को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। मामला उरझे गांव का है, जहां 19 नवम्बर की रात 50 वर्षीय वृद्धा शामको बाई अपने घर के बरामदे में आग ताप रही थी। इसी दरमियान नशे में धुत्त उसका दामाद सुदामा बोगा घर में अपनी […]

मोहला-मानपुर: छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले के मानपुर पुलिस ने एक हत्यारे दामाद को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। मामला उरझे गांव का है, जहां 19 नवम्बर की रात 50 वर्षीय वृद्धा शामको बाई अपने घर के बरामदे में आग ताप रही थी। इसी दरमियान नशे में धुत्त उसका दामाद सुदामा बोगा घर में अपनी पत्नि से झगड़ा करने लगा। शाम को सास ने अपनी बेटी और दामाद के झगड़े में बीच बचाव करने लगी, जिससे नाराज आरोपी दामाद सुदामा बोगा ने जलाऊ लकड़ी से अपनी सास पर प्राणघातक वार कर दिया और मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में वृद्धा शामको बाई को मानपुर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट उपरांत जंगल में छुपे आरोपी दामाद सुदामा बोगा को मानपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।


Topics:

---विज्ञापन---